स्पोर्ट्स डेस्क। भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार को पर्थ में होने वाले टी20 विश्व कप मैच में तेज और उछाल भरी पिच पर कगिसो रबाडा और एनरिक नोर्किया जैसे तेज गेंदबाजों के सामने कड़ी परीक्षा देनी होगी. यह मैच एक तरह से सुपर-12 के ग्रुप-2 से चोटी पर रहने वाली टीम और भारत के सेमीफाइनल का मैच स्थल तय करेगा. इसे भी पढ़ें : केएल राहुल को मिला कोच का साथ, विक्रम राठौड़ बोले- 2 खराब पारियों के आधार पर Playing XI से बाहर नहीं कर सकते

वाका कई दशकों तक पर्थ में पारंपरिक मैच स्थल रहा है लेकिन अब मैच नवनिर्मित ऑप्टस स्टेडियम में खेले जाते हैं. स्टेडियम भले ही बदल गया हो लेकिन पिच का व्यवहार नहीं बदला है. यहां की पिच में भी तेजी और उछाल है जिससे बल्लेबाजों को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ता है.

शॉट खेलने का समय होगा कम

विश्व के दो खतरनाक तेज गेंदबाजों रबाडा और नोर्किया के सामने रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव की कड़ी परीक्षा होगी. रबाडा 145 किमी की रफ्तार से गेंद को स्विंग कराने में माहिर हैं, जबकि नोर्किया 150 किमी की रफ्तार से गेंद कराते हैं. ऐसे में इन दोनों गेंदबाजों का सामना करने के लिए पावरप्ले के ओवरों में हाथ और आंख का तालमेल महत्वपूर्ण होगा. पिच से मिलने वाली अतिरिक्त उछाल के कारण बल्लेबाजों के पास शॉट खेलने के लिए समय कम होगा और यह देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय बल्लेबाज ऐसी परिस्थितियों में कैसा रवैया अपनाते हैं.

जानसेन को मिल सकता है मौका

जहां तक दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजी संयोजन की बात है तो फिर अगर वह बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर तबरेज शम्सी को बाहर रखते हैं तो किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए. उनकी जगह मार्को जानसेन या लुंगी एनगिडी को अंतिम एकादश में शामिल किया जा सकता है. भारतीय बल्लेबाजों ने पूर्व में शम्सी को सहजता से खेला है तथा ऑप्टस स्टेडियम में ओवर गति बनाए रखने के लिए ही दो स्पिनर रखे जा सकते हैं.

अक्षय और चहल में से एक का होगा चुनाव

भारत के लिए विजयी संयोजन को बनाए रखना लाजमी है, लेकिन दक्षिण अफ्रीका की टीम में बाएं हाथ के 3 बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक, रायली रूसो और डेविड मिलर हैं जो अक्षर पटेल को सहजता से खेल सकते हैं. अक्षर का बाएं हाथ के बल्लेबाजों के सामने इकोनॉमी रेट 9 रन प्रति ओवर के करीब है. यदि भारत अक्षर की जगह युजवेंद्र चहल को अंतिम एकादश में नहीं रखता है तो फिर हार्दिक पंड्या को अपने चारों ओवर करने पड़ सकते हैं. अक्षर टीम में पंत के अलावा बाएं हाथ के अन्य बल्लेबाज हैं जिससे उनका मामला मजबूत बनता है.

बावुमा का फॉर्म चिंता का विषय

दक्षिण अफ्रीका के लिए शीर्ष क्रम में एकमात्र चिंता कप्तान तेम्बा बावुमा की लचर फॉर्म है, जिनका खेल टी20 के अनुकूल नहीं है. उसके पास हालांकि ट्रिस्टन स्टब्स और रूसो के रूप में 2 आकर्षक बल्लेबाज हैं जो कि भारतीय गेंदबाजों पर हावी होकर खेल सकते हैं. भारतीय गेंदबाजों में अभी केवल मोहम्मद शमी ही 140 किमी की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं. रूसो लगातार मैचों में शतक लगाने के बाद इस मैच में उतरेंगे और वह भारतीय गेंदबाजों के लिए सबसे बड़ा खतरा होंगे.

जीत के साथ सेमीफाइनल पर नजर

भारत यदि रविवार को दक्षिण अफ्रीका को हराने के बाद बांग्लादेश और जिम्बाब्वे पर भी जीत दर्ज करता है, तो उसका सेमीफाइनल का मैच स्थल एडिलेड होगा. इस ग्रुप से शीर्ष पर रहने वाली टीम 10 नवंबर को एडिलेड में सेमीफाइनल खेलेगी जबकि दूसरे नंबर की टीम को सिडनी में सेमीफाइनल खेलना होगा.

मैच भारतीय समयानुसार दोपहर बाद 7.30 बजे से शुरू होगा.

टीम-

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार, दीपक हुड्डा.

दक्षिण अफ्रीका : तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, रायली रूसो, ट्रिस्टन स्टब्स, कगिसो रबाडा, वेन पार्नेल, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, मार्को जानसेन, एनरिक नोर्किया, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, लुंगी एनगिडी.

पढ़ें ताजातरीन खबरें –

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus