स्पोर्ट्स डेस्क- नवंबर के शुरुआती सप्ताह से ही भारत और बांग्लादेश के बीच टी-20 और वनडे सीरीज खेली जानी है, जिसकी तैयारी में दोनों ही टीम जुटी हुई हैं.
बांग्लादेश टीम के स्टार विकेटकीपर मुश्फिकर रहीम ने कहा है कि अब वो टेस्ट क्रिकेट में विकेटकीपिंग नहीं करेंगे, और इसके लिए फैसला भी ले लिया है क्योंकि अब वो अपना वर्कलोड कम करना चाहते हैं, इसलिए ये फैसला किया है.
एक क्रिकेट वेबसाइट के मुताबिक मुश्फिकर रहीम ने कहा है कि अब मेरी टेस्ट क्रिकेट में विकेटकीपिंग करने की इच्छा नहीं है, मुझे आने वाले दिनों में सभी फॉर्मेट में काफी सारे मैच खेलने हैं मैं इंटरनेशनल क्रिकेट के अलावा ढाका प्रीमियर लीग और बांग्लादेश प्रीमियर लीग में भी हिस्सा लेता हूं। ये सबकुछ देखने के बाद मुझे लगता है कि मेरे ऊपर वर्कलोड ज्यादा है। मुश्फिकर रहीम ने कहा है कि वो चोट से बचने के लिए ये फैसला कर रहे हैं.
मुश्फिकर रहीम मे आगे कहा कि मैं बांग्लादेश की टीम से क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में खेलता हूं, और मैं कभी इतना लंबे समय तक चोटिल नहीं हुआ हूं इसलिए मैं अपने फिटनेस पर ध्यान देना चाहता हूं और लगातार क्रिकेट खेलना चाहता हूं इसलिए मुझे अपने फिनेटस पर ध्यान देने की जरूरत है, और उसके लिए वर्कलोड कम करना होगा. मुश्फिकर रहीम ने ये भी कहा है कि उन्होंने इस बात की जानकारी पहले ही अपने टीम के मुख्य कोच को दे चुके हैं.