Centuries Against 9 Different Test Playing Nations: भारतीय क्रिकेट के 2 ऐसे दिग्गज हैं, जिन्होंने अपने करियर में टेस्ट मैच खेलने वाले सभी देशों के खिलाफ शतक जमाने का कमाल किया है. पूरी दुनिया में 14 बल्लेबाज ही इस खास क्लब में शामिल हुए हैं. जानिए इस अनोखे रिकॉर्ड के बारे में…

Centuries Against 9 Different Test Playing Nations: टेस्ट क्रिकेट का इतिहास 147 साल पुराना है. इस खेल में कई रिकॉर्ड बने और टूटे. क्रिकेट का हर एक रिकॉर्ड अपने आप में खास है. 147 साल के इतिहास में दुनिया में सिर्फ 14 ही ऐसे बल्लेबाज हुए हैं, जिन्होंने 9 देशों के खिलाफ टेस्ट शतक ठोके हैं. इस स्पेशल क्लब में भारत के 2 दिग्गज भी मौजूद हैं. सबसे ज्यादा 4 बल्लेबाज श्रीलंका टीम के हैं. इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के तीन, भारत और अफ्रीका के 2-2, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान का 1-1 बल्लेबाज मौजूद है.

9 देशों के खिलाफ जिन 14 बल्लेबाजों ने शतक जमाए हैं, उनमें से 12 ने संन्यास ले लिया या फिर टीम से बाहर हो गए हैं, हालांकि 2 बैटर अभी भी अपनी-अपनी टीम के लिए खेल रहे हैं, इनमें पहला नाम श्रीलंका के अनुभवी बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज का है. दूसरे बैटर न्यूजीलैंड के केन विलियमसन हैं. ये दोनों ही दिग्गज 9 देशों के खिलाफ टेस्ट सेंचुरी जमा चुके हैं.

9 देशों के खिलाफ टेस्ट शतक जमाने वाले दिग्गज कौन?

  • श्रीलंका- कुमार संगकारा, मार्वन अटापट्टू, महेला जयवर्धने, एंजेलो मैथ्यूज
  • ऑस्ट्रेलिया- रिकी पोंटिंग, स्टीव वॉ, एडम गिलक्रिस्ट
  • भारत- सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़
  • साउथ अफ्रीका- जैक्स कैलिस, गैरी कर्स्टन
  • वेस्टइंडीज-  ब्रायन लारा
  • पाकिस्तान-  यूनुस खान
  • न्यूजीलैंड- केन विलियमसन

भारत के 2 दिग्गज, जिन्होंने 9 देशों के खिलाफ बनाए हैं टेस्ट शतक

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए 200 टेस्ट में 51 शतक जमाए हैं. वो पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जमाने वाले बल्लेबाज हैं. वहीं द्रविड़ ने टेस्ट करियर में 36 शतक ठोके. भारत की तरफ से यही दोनों दिग्गज हैं, जिन्होंने 9 देशों के खिलाफ टेस्ट में शतक जमाने का कमाल किया है.

इन 9 देशों के खिलाफ सचिन ने लगाए शतक

ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे.

इन 9 देशों के खिलाफ राहुल द्रविड़ ने लगाए शतक

साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे.