कुंदन कुमार, पटना। उर्दू और बांग्ला TET अभ्यर्थियों ने आज बुधवार को पटना स्थित जदयू कार्यालय के बाहर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों का आरोप है कि पिछले 10 वर्षों से वे रिज़ल्ट जारी करने की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं, लेकिन सरकार और शिक्षा विभाग अब तक उनकी मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं कर पाए हैं।

अभ्यर्थियों ने दी आत्मदाह की धमकी

प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों ने बताया कि इस दौरान कई बार पुलिस लाठीचार्ज भी कर चुकी है और सरकार की ओर से बार-बार आश्वासन दिए गए, मगर परिणाम घोषित नहीं किया गया। अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो वे आत्मदाह जैसे कठोर कदम उठाने को बाध्य होंगे।

ये भी पढ़ें- पटना मेट्रो का सपना अब हकीकत के करीब, आज से ट्रायल रन शुरू, 15 सितंबर को पीएम कर सकते है उद्घाटन