Uddhav Thackeray-Raj Thackeray: महाराष्ट्र की राजनीति में 20 साल बाद ‘ठाकरे ब्रदर्स’ (Thackeray Brothers) रिटर्न हो सकते हैं। जी हां.. महाराष्ट्र पॉलीटिक्स के कद्दावर ठाकरे परिवार के दो भाई उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे राजनीति के मैदान में कदम से कदम ताल मिलाते हुए दिख सकते हैं। सभी मतभेदों को दरकिनार करते हुए दोनों भाई 20 साल बाद एक साथ मिलकर चुनाव लड़ सकते हैं।
दरअसल महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) अध्यक्ष राज ठाकरे ने हाल ही में उद्धव ठाकरे को साथ आने का प्रस्ताव दिया था। इसको लेकर अब शरद पवार गुट की एनसीपी की ओर से बड़ा बयान आया है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी- शरदचंद्र पवार (NCP SP) की सांसद सुप्रिया सुले ने शनिवार (19 अप्रैल) को कहा कि अगर अलग हुए चचेरे भाई राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के हित में फिर से एक साथ हो जाते हैं तो इसका ‘पूरे दिल से स्वागत’ किया जाना चाहिए।

सुप्रिया सुले ने कहा, ‘‘राज ठाकरे ने कहा है कि महाराष्ट्र में हो रहा विवाद उनके विवाद से बड़ा है। यह मेरे लिए खुशी की खबर है। अगर बाल ठाकरे हमारे बीच होते तो वह आज बहुत खुश होते। अगर दोनों भाई महाराष्ट्र के हित के लिए फिर से एकजुट हो रहे हैं तो हमें इसका तहे दिल से स्वागत करना चाहिए।
क्या बोले राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने कहा कि उनके पिछले मतभेद ‘मामूली’ हैं और ‘मराठी मानुष’ के व्यापक हित के लिए एकजुट होना कोई मुश्किल काम नहीं है। शिवसेना यूबीटी के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि वह छोटी-मोटी बातों और मतभेदों को नजरअंदाज करने के लिए तैयार हैं, बशर्ते महाराष्ट्र के हितों के खिलाफ काम करने वालों को कोई महत्व नहीं दिया जाए।

महाराष्ट्र के हित में एकजुट होने को तैयारः उद्धव ठाकरे
बता दें कि पिछले दिनों राज ठाकरे ने एक पॉडकास्ट में कहा कि महाराष्ट्र के लिए छोटे-मोटे मतभेद भुलाकर उद्धव के साथ काम करने को तैयार हैं, बशर्ते उद्धव भी इसके लिए राजी हों। इसके कुछ वक्त बाद उद्धव ठाकरे का इस पर जवाब आया. उन्होंने कहा कि उनकी ओर से कोई इशारा नहीं है और वे महाराष्ट्र के हित में एकजुट होने को तैयार हैं, लेकिन इसके लिए राज को महाराष्ट्र विरोधी ताकतों से दूरी बनानी होगी। सियासी गलियारों में यह चर्चा आगामी बीएमसी और नगर निकाय चुनावों से पहले तेज हुई है।
दोनों साथ आते हैं, तो हमें खुशी होगी
उद्धव और राज ठाकरे के संभावित पुनर्मिलन पर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “अगर दोनों साथ आते हैं, तो हमें खुशी होगी, क्योंकि अगर लोग अपने मतभेद सुलझा लेते हैं, तो यह अच्छी बात है। मैं इसके बारे में और क्या कह सकता हूं?
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक