थाईलैंड-कंबोडिया के बीच पिछले 20 दिनों से चल रहा युद्ध अब समाप्त हो गया है. दस्तावेज पर कंबोडिया के उप प्रधान मंत्री और रक्षा मंत्री जनरल टी सेइहा और थाईलैंड के रक्षा मंत्री जनरल नट्थापोन नार्कफानित ने हस्ताक्षर किए. थाईलैंड और कंबोडिया ने सीमा पर जारी हिंसक संघर्ष को तत्काल रोकने के लिए सीजफायर पर सहमति जताई है। इससे पहले भी दोनों देशों के बीच युद्धविराम हुआ था, लेकिन दिसंबर में वो टूट गया और फिर दोनों देशों के बीच जंग शुरू हो गई थी। पिछले 20 दिनों से चल रहा युद्ध अब समाप्त हो गया है. तीन सप्ताह तक चली इस घातक लड़ाई के बाद अब दोनों देश सीजफायर के लिए तैयार हो गए हैं. दोनों देशों के बीच चले युद्ध में कम से कम 86 लोगों की जानें गई हैं. इस वॉर में 6,50,000 से अधिक नागरिक विस्थापित हुए हैं. दोनों देशों ने सीमा पर एक संयुक्त बयान पर हस्ताक्षर किए है. संघर्ष विराम आज शनिवार (27 दिसंबर, 2025) को दोपहर 12:00 बजे स्थानीय समय से प्रभावी हो गया है. ASEAN पर्यवेक्षक दल अनुपालन की जांच करेगा.
थाईलैंड और कंबोडिया के रक्षा मंत्रियों की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सीजफायर के बाद दोनों देश मौजूदा सैन्य तैनाती को बनाए रखेंगे। इस दौरान किसी भी तरह की अतिरिक्त सैन्य गतिविधि या सैनिकों की बढ़ोतरी नहीं होगी। समझौते के मुताबिक पूरी 508-मील की सीमा पर कोई भी अतिरिक्त सैन्य बल नहीं भेजा जाएगा. इसके अलावा कोई भी उत्तेजक कार्रवाई नहीं की जाएगी, जिसमें दूसरे पक्ष के हवाई क्षेत्र या क्षेत्र में प्रवेश करना भी शामिल है.
थाईलैंड और कंबोडिया के बीच लंबे समय से अपनी 817 किलोमीटर की बॉर्डर को लेकर डिस्प्यूट चल रहा है। दोनों के बीच जुलाई में हालात बेहद काफी गंभीर हो गए थे। इस दौरान भारी गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई के चलते दर्जनों लोग मारे गए थे। इसके बाद अमेरिका, चीन और मलेशिया की मध्यस्थता से दोनों के बीच सीजफायर हुआ था। हालांकि, 7 दिसंबर को थाईलैंड और कंबोडिया एक-दूसरे पर सीजफायर उल्लंघन का आरोप लगाए, जिसके बाद हालात बिगड़ गए थे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


