सुमन शर्मा/कटिहार: जिले में हवाई फायरिंग के दौरान एक युवक घायल हो गया, जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है. जानकारी के अनुसार युवक के पैर में गोली लगी है. 

जांच में जुटी पुलिस

नगर थाना क्षेत्र के कुलीपाड़ा कि इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि रिसेप्शन पार्टी के दौरान हर्ष फायरिंग में गोली चलने से बगल के ही युवक राम भजन शर्मा को पैर में गोली लग गई, जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है, जिसका इलाज चल रहा है. घटना के बाद रिसेप्शन पार्टी में सन्नाटा पसर गया. फिलहाल पुलिस लोगों की सूचना पर घटना स्थल पर पहुंचकर आगे की जांच शुरू कर दी है. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: बक्सर में हुआ सिया-रघुवीर विवाह, अद्भुत आयोजन का दिखा अलौकिक नजारा