Sexual Abuse Of Wife In Thane: पति-पत्नी का रिश्ता एक पवित्र रिश्ता (Pavitra Rishta) होता है। अग्नि को साक्षी मानकर दोनों सात जन्म की शपथ लेते हैं। पत्नी पति को परमेश्वर मानती हैं। हालांकि इसी पवित्र रिश्ते में जब मान-मर्यादा, एक दूसरे का इज्जत गायब हो जाता है तो वह फिर ‘अपवित्र’ रिश्ता बन जाता है। पति-पत्नी के पवित्र रिश्ते के कलंकित करने वाला मामला महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे से सामने आया है। यहां पहले तो पति ने पत्नी को नशा देकर संबंध बनाने का वीडियो बनाया उसके बाद वीडियो को दोस्तों को भेज दिया। इसके बाद पति के दोस्त महिला के शरीर पर भद्दी और गंदी बातें करते हुए सेक्स (sex) की डिमांड करने लगे। परेशान महिला ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
ठाणे पुलिस के मुताबिक पत्नी का शोषण करने, परेशान करने और उस पर हमला करने के आरोप में 40 साल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। रविवार को आरोपी को उल्हासनगर शहर से उसे गिरफ्तार किया।
पुलिस के मुताबिक आरोपी शख्स पत्नी ने को नशा देकर संबंध बनाने का वीडियो बना लिया था। इसके बाद उस वीडियो को अपने दोस्तों के सोशल मीडिया ग्रुप में शेयर कर दिया। इसके बाद महिला को पति के दोस्त फोन कर गंदी और भद्दी बातें करने लगे। अधिकारी ने कहा कि तस्वीरों के बारे में विरोध करने पर आरोपी ने महिला की पिटाई भी की।
महिला के अनुसार इस सब के बाद 17 जनवरी को उनके पति के उस दोस्त ने फोन करके उनसे घटिया बात की थी। उन्होंने बताया कि उसने फोन पर यौन संबंध बनाने की मांग की थी। महिला की शिकायत के आधार पर, धारा 77 (ताक-झांक), 78 (पीछा करना), 115(2), (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान) और भारतीय न्याय संहिता की अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया किया था। पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक