International Sex Racket Busted: हाई प्रोफाइल इंटरनेशनल सेक्स रैकेट का महाराष्ट्र (Maharashtra) की ठाणे पुलिस (Thane Police) ने भंडाफोड़ किया है। यहां थाई महिलाओं (thai girls) से जिस्मफरोशी का धंधा कराया जा रहा था। पुलिस ने थाई महिलाओं को फर्जी आधार और पैन कार्ड दिलवाने में मदद करने वाले एक आदमी को भी गिरफ्तार किया है। ठाणे क्राइम ब्रांच के डीसीपी शिवराज पाटिल ने बुधवार को एक प्रेस कांफ्रेस कर इसकी जानकारी दी।

ईशा की काली दुनिया के काले कारनामेः लड़की हूं! रोटी बनानी ही नहीं, कमाने… डायलॉग के साथ शुरू हुई Reels की कहानी जुर्म की दुनिया तक पहुंची, पाकिस्तान तक बना नेटवर्क- Isha Jaiswal

 मुंबई से सटे ठाणे क्राइम ब्रांच और ठाणे एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने एक इंटरनेशनल सेक्स रैकेट के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ कर थाईलैंड (Thailand) से तीन महिलाओं समेत दो एजेंट को गिरफ्तार किया है।  

NEET Paper Leak में CBI ने Oasis School के प्रिंसिपल समेत 10 लोगों को हिरासत में लिया, यहीं से प्रश्न-पत्र हुआ था गायब, इधर सीबीआई रिमांड पर चिंटू और मुकेश

ठाणे पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान बागदी अब्दुल्ला मुगेद साद (42) के रूप में हुई है। पिछले सप्ताह एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस के मानव तस्करी निरोधक प्रकोष्ठ (एएचटीसी) की एक टीम ने एक होटल में छापा मारा. वहां से 44 वर्षीय थाई महिला को गिरफ्तार किया। पुलिस उपायुक्त (अपराध) शिवराज पाटिल ने बुधवार को बताया कि पुलिस ने वहां से तीन थाई महिलाओं का रेस्क्यू भी किया है। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि अब्दुल्ला साद ने चारों महिलाओं को फर्जी आधार और पैन कार्ड दिलवाने में मदद की थी. इसके बाद उसको धर दबोचा गया है।

“कोई गधा नहीं सब घोड़े हैं, बस करनी है पहचान…” -Rahul Gandhi

अब्दुल्ला मुगेद साद और चारों थाई महिलाएं अपने पासपोर्ट और वीजा की अवधि समाप्त होने के बावजूद भारत में रह रहे थे। उन सभी के खिलाफ पुलिस ने विदेशी नागरिक अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

“चुनावी डाइवोर्स’ खत्म… सैम पित्रोदा वापस ‘महबूबा’ बनें, अब बस ‘सौतन’ मणिशंकर अय्यर भी….” – Radhika Khera

इसी साल फरवरी में फिल्म प्रोड्यूसर सेक्स रैकेट करवाते हुआ था गिरफ्तार

बता दें कि इसी साल फरवरी में भी ठाणे में एक हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ था। इस रैकेट में ज्यादातर फिल्म एक्ट्रेस शामिल थी। फिल्म प्रोड्यूसर सोलोमन रत्नमय्या नरकंथेलु इस सेक्स रैकेट को ऑपरेट कर रहा था। आरोपी हिंदी फिल्मों, टीवी सीरियल, वेब सीरीज, फोटो शूट और यूट्यूब वीडियो में काम करने वाली एक्ट्रेस को एक्स्ट्रा कमाने का लालच देकर देह व्यापार के धंधे में धकेल देता था। इसके बाद उन्हें जिस्मफरोशी के लिए मजबूर किया जाता था पुलिस ने यहां से चार महिलाओं का रेस्क्यू भी किया था।

बोलो- मियां साहब जिंदाबाद… पैर पर थूक रख चटवाया, अल्ला-हू-अकबर नहीं बोलने तक नाबालिग पर बरसाता रहा डंडे, खुद ही वीडियो बनाकर वायरल भी किया, पढ़े ये हैवानियत की कहानी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H