करण बूलानी की ओर से डायरेक्ट की गई फिल्म ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ एडल्ट कॉमेडी मूवी है. फिल्म में प्यार और सेक्स की वह तलब देखने को मिली है, जिसके लिए कनिका कोई भी उमर के मर्द के साथ ट्राई करने को तैयार है. कुल मिला कर फिल्म में बेहद सेक्सुअलिटी और भद्दापन परोसा गया है, जो समाज को एक अलग दिशा में ले जाते हुए नजर आया है. फिल्म को लेकर लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली है. कुछ लोगों ने इसे बेकार घोषित कर दिया है और कुछ ने इस फिल्म में रियल्टी खोजने की कोशिश की है. फिल्म एक एडल्ट मूवी है, जो बच्चों के साथ नहीं देखी जा सकती है. Read More – Nitin Gadkari की बायोपिक का पोस्टर आया सामने, जानिए कौन निभाएगा सड़क एवं परिवहन मंत्री का किरदार …
कमाई रही ठीक
इस फिल्म में भूमि पेडनेकर के अलावा कुशा कपिला और शहनाज गिल ने भी फिल्म में दमदार एक्टिंग की है. भूमि पेडनेकर की इस मूवी ने पहले दिन 1.08 करोड़ से खाता खोला है. फिल्म को 800 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. फिल्में गर्ल्स डांस का दमदार रोल देखने को मिला है. यही कारण है यंगस्टर ज्यादा नजर आए. इस उमर के लोगों को यह फिल्म पसंद भी आ रही है, लेकिन वहीं 40 पार कर चुके वर्ग में यह फिल्म को कम पसंद किया गया है.
फिल्म में महिलाओं, फ्रीडम, नई सोच और अपने खुशी के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार कनिका को दिखाया है. फिल्म में ऑर्गेज्म, उनकी फ्रीडम, चॉइसेस पर बातें कही गई थी. यह एक बोल्ड फिल्म बनकर सामने आई है. फिर में अपनी एक्टिंग को लेकर भूमि काफी खुश है और लोगों की तारीफ पाते ही उनकी यह खुशी चरम पर पहुंच गई है. भूमि ने लोगों को फिल्म पसंद करने के लिए सोशल मीडिया में थैंक्स भी कहा है. इस फिल्म में अदाकारा बिलकुल अलग अंदाज में दिखी हैं, जो अपने लिए ऐसा लड़का तलाश कर रही है, जो उन्हें चाहने वाला तो हो ही बल्कि उन्हें बेड पर वो प्लेजर दे पाए. कहानी में तब ट्विस्ट आता दिखा है, जब कनिका सगाई की रात ओवरड्रंक रहती है और किसी और संग सेक्स कर बैठती हैं, जिसमें वो पहली बार प्लेजर तक पहुंच पाई थी. नशे में धुत्त कनिका को पता नहीं था कि आखिर उसकी इस खुशी के पीछे किसका हाथ, बस उसी तलाश में यह फिल्म पूरी होती दिखीं है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक