शैलेंद्र पाठक, बिलासपुर– नगर निगम की समान्य सभा में आज भाजपा और कांग्रेस पार्षदों में जमकर बहस हुई. बहस के बीच नगर निगम में 7 सौ 67 करोड़ का बजट पास हो गया. इस दौरान महापौर किशोर राय ने बजट भाषण में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और पूर्व नगरी प्रशासन मंत्री अमर अग्रवाल का आभार जताया. इस पर कांग्रेसियों ने भाषण पर आपत्ति दर्ज की. कांग्रेसियों ने कहा कि प्रदेश में अभी कांग्रेस की सरकार है तो पूर्व की सरकार का कैसे आभार जताया जा सकता है.

जब महापौर बजट प्रस्तुत कर रहे थे, तब भाजपा पार्षद सभा से उठकर चले गए. बिना बजट पास हुए भाजपा पार्षद नदारद हो गए. कांग्रेसियों ने सभा में सत्ता पक्ष के पार्षदों की उपस्थिति नहीं होने पर वोटिंग कराने की मांग की और हंगामा करने लगे. इसके बाद अध्यक्ष अशोक विधानी ने सभा समाप्त कर दी.

देखिए वीडियो-

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=6vtrKb4urHI[/embedyt]