इंदौर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को इंदौर दौरे पर थे. जहां उन्होंने ‘धन्यवाद इंदौर’ कार्यक्रम में शरीक हुए. जहां सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि मैं आज धन्यवाद देने आया हूं. इंदौरीयत और इंदौर की जनता को प्रणाम करता हूं. स्वच्छता में प्रथम, समर्पण, सेवा में प्रथम, सामाजिक सदभाव में प्रथम, समन्वय में प्रथम, संस्कृति और संस्कारों में प्रथम इंदौर, सच में धन्य है यह इंदौर.

धन्यवाद इंदौर

धन्यवाद इंदौर कार्यक्रम में इंदौर के नागरिकों, सामाजिक संगठनों, जन-प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि ‘उस इंदौरी जज्बे को सलाम’ जिसके कारण इंदौर नित नये कीर्तिमान बना रहा है-धन्यवाद इंदौर. सीएम ने इंदौर की जनता का स्मार्ट सिटी, स्वच्छता, समर्पण, सेवा, सामाजिक सद्भाव, समन्वय, संस्कृति और संस्कार में अव्वल रहने पर कहा कि यह इंदौर की गौरवशाली परम्परा है. उन्होंने ने इंदौरवासियों के टीकाकरण के प्रति जागरूकता और रिकार्ड बनाने, राधास्वामी सत्संग में विशाल परोपकार का प्रतीक कोविड केयर सेंटर बनाने के लिये इंदौरियों की दानशीलता और इंदौर को कोरोना की विभीषिका से निकालने में जन-सहयोग की भावना का आभार व्यक्त किया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने इस दौरान कोरोना योद्धाओं के बलिदान को याद किया और उनके परिजनों का आभार भी जताया.

इसे भी पढ़ें ः शिवराज के इंदौर दौरे से सियासी पारा हाई, क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में पूर्व मंत्री को लौटाने पर चिढ़े कांग्रेसी

खतरा अभी टला नहीं है

सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर कभी न भूले जाने वाली त्रासदी है. जन-प्रतिनिधि और प्रशासन के सहयोग और सबसे उल्लेखनीय क्रायसिस मैनेजमेंट समिति के द्वारा किए गए कार्यों से ही हम इससे पार पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि खतरा अभी टला नहीं है. सभी कोविड अनुकूल व्यवहार अपनाएं.

विकास कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने इस दौरान बोलिया छत्री, गाँधी हॉल के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण कार्य के साथ ही संजय सेतु पर दो पहिया वाहनों के लिये मल्टी लेवल पार्किंग का लोकार्पण किया. इसके अलावा उन्होंने 97 करोड़ रूपये के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया. देवी अहिल्या के भव्य स्मारक निर्माण के साथ ही उन्होंने 160 करोड़ रूपए स्मार्ट सिटी कम्पनी के लिए देने का वादा किया है. साथ ही 25 करोड़ रूपए ऑक्सीजन प्लांट के लिए और इलाज व्यवस्था के लिए 10 करोड़ रूपए दिए जाने की भी घोषणा की. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने 11.35 करोड़ रूपए लागत और 13.80 टन क्षमता के 11 ऑक्सीजन प्लांट्स का लोकार्पण किया.

इसे भी पढ़ें ः MP के इस जिले में हो रही KBC के प्रोमो की शूटिंग, फिल्म निर्माताओं को पसंद आ रही यह लोकेशन

AICTSL दफ्तर में की कोविड समीक्षा बैठक

सीएम शिवराज सिंह ने सबसे पहले एआईसीटीएसएल इंदौर में आयोजित कोरोना के प्रबंधों की समीक्षा बैठक में शामिल हुए. जहां सीएम ने इंदौर में कोरोना के नियंत्रण के लिए गए प्रबंधों एवं टीकाकरण की उपलब्धि के लिए टीम इंदौर को धन्यवाद दिया. उन्होंने कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए इसके नियंत्रण के लिये एहतियात के रूप में की जा रही तैयारियों पर संतोष जताया. मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर इसी तरह की तैयारियां रही तो तीसरी लहर की चुनौतियों का सामना आसानी से कर लिया जाएगा. उन्होंने ये भी कहा कि रोको-टोको अभियान निरन्तर चलाया जाए. आवश्यकता होने पर कोविड के प्रोटोकाल का पालन कराने के लिए सख्ती भी बरती जाए और विशेष सावधानी, सजगता एवं सतर्कता भी रखें, जिससे कोरोना की तीसरी लहर बड़ी चुनौती के रूप में सामने नहीं आए.

इसे भी पढ़ें ः डिप्टी रेंजर और वनरक्षक रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार, तेंदू पत्ता फड़ दिलाने के बदले मांगें थे 4 हजार