स्पोर्ट्स डेस्क- ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शेन वाटसन को कौन नहीं जानता है,  ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेलते हुए शेन वॉटसन ने कई यादगार पारियां खेली हैं, गेंदबाजी में कई बार मैच विनिंग गेंदबाजी की है, अपने ऑलराउंडर खेल, अपनी फिटनेस को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहे।

इतना ही नहीं आईपीएल में भी वाटसन ने कई बार कमाल की पारियां खेलीं हैं, पहली बार आईपीएल की विजेता टीम राजस्थान रॉयल्स रही, और उस टीम में शेन वाटसन भी शामिल थे, इसके बाद चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम जब साल 2018 में चैंपियन बनी तो उस टीम में भी शेन वॉटसन शामिल रहे, और फाइनल मैच में कमाल की शतकीय पारी खेली थी।

और अब शेन वाटसन ने इंस्टाग्राम की लाइव चैट पर कई राज खोले हैं, ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व ऑलराउंडर ने बताया है कि चेन्नई सुपरकिंग्स की कामयाबी का राज है खिलाड़ियों की क्षमता पर भरोसा करना, आप 10 मैच में रन नहीं बनाते हैं, और फिर भी आप टीम में बने रहते हैं, पिछले सीजन में मुझ पर भरोसा बनाए रखने के लिए शुक्रिया एम एस धोनी और स्टीवन फ्लेमिंग।

शेन वाटसन ने साल 2018 में जब चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम चैंपियन बनी, तो उस मैच में वाटसन ने साल 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फाइनल मुकाबले में 179 रन के टारगेट का पीछा करते हुए 57 गेंद में 117 रन की पारी खेली थी, टीम के चैंपियन बनने में उनकी ये पारी काबिले तारीफ रही, और उनके इस पारी का अहम योगदान भी रहा।

वाटसन कहते हैं कि इस दौरान दुर्भाग्यवश मुझे लगा कि मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था लेकिन मैं रन नहीं बना पा रहा था, और टीम में बना हुआ था, कई मैच में असफल रहने के बाद मुझे लगा कि वे मुझे टीम से निकालने जा रहे हैं, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया, और फिर क्या था चीजें बदल गईं, जो कि मुझे पता था कि ऐसी चीजें होंगी, इसके  लिए मैं एमएस धोनी और स्टीवन फ्लेमिंग को धन्यवाद देना चाहूंगा, जिन्होंने मुझ पर भरोसा बनाए रखा, इसके बाद मैने साल 2018 में खिताबी पारी खेल दी, जिसमें मुझे 10 फिट लंबा बना दिया, यही तो लीडरशिप  की असली ताकत है।