ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण ट्रेन एक्सीडेंट में अब तक 300 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवा दी और लगभग 900 से ज्यादा लोगो गंभीर रूप से घायल हो गए. इस ट्रेन हादसे ने एक बार फिर से रेलवे की तकनीक और रेल मंत्रालय के उन दावों पर सवाल खड़े कर दिए हैं, जिन्हें लेकर वो अपनी पीठ थपथपाती है.
दरअसल भारतीय रेलवे कवच टेक्नोलॉजी के जरिए जीरो एक्सीडेंट के अपने लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में काम कर रहा है. रेलवे के प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने बताया कि जिस रूट पर यह भयानक एक्सीडेंट हुआ वहां पर कवच प्रणाली उपलब्ध नहीं थी.
क्या है रेलवे का Kavach प्रोटेक्शन सिस्टम?
कवच एक ऑटोमेटिक ट्रेन प्रोटेक्शन सिस्टम है, जिसे भारतीय रेलवे ने RDSO (रिसर्च डिजाइन एंड स्टैंडर्ड ऑर्गेनाइजेशन) के जरिए विकसित किया है. इस सिस्टम पर रेलवे ने साल 2012 में काम करना शुरू किया था. उस वक्त इस प्रोजेक्ट का नाम Train Collision Avoidance System (TCAS) था. इस सिस्टम को विकसित करने के पीछे भारतीय रेलवे का उद्देश्य जीरो एक्सीडेंट का लक्ष्य हासिल करना है. इसका पहला ट्रायल साल 2016 में किया गया था. पिछले साल इसका लाइव डेमो भी दिखाया गया था.
कैसे काम करता है कवच सिस्टम
अगर कोई लोको पायलट यानी ट्रेन का ड्राइवर किसी सिग्नल को जंप करता है तो कवच सिस्टम एक्टिव हो जाता है. कवच सिस्टम के एक्टिव होते ही ट्रेन के पायलट को अलर्ट पहुंचता है. इतना ही नहीं कवच सिस्टम ट्रेन के ब्रेक्स का कंट्रोल भी ले लेता है. अगर कवच सिस्टम को यह पता चले की ट्रैक पर दूसरी ट्रेन आ रही है तो वह पहली ट्रेन के मूवमेंट को भी रोक देता है.
भारतीय रेलवे का कवच सिस्टम जिस ट्रैक और रूट पर लगा होता है वह उस ट्रैक पर चलने वाली ट्रेन के मूवमेंट को भी मॉनिटर करता है. आपको आसान भाषा में बताते हैं कि यह सिस्टम तब एक्टिव होता है जब एक ट्रैक पर दो ट्रेन आ रही होती हैं. कवच सिस्टम दोनों ट्रेनों को एक निश्चित दूरी पर रोक देता है.
कहां तक पहुंचा कवच को लागू करने का काम
कवच टेक्नोलॉजी फिलहाल देश के कुछ रेलवे रूट पर ही उपलब्ध है. फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, 31 दिसंबर 2022 तक, कवच के तहत भारतीय रेलवे नेटवर्क के 1,455 किलोमीटर रूट को कवर किया गया. फिलहाल दिल्ली-मुंबई और दिल्ली-हावड़ा कॉरिडोर (3,000 रूट किलोमीटर) पर ‘कवच’ को लेकर काम चल रहा है. हर साल 4,000 से 5,000 किलोमीटर में इस तकनीक को लागू किया जाएगा. ऐसे में आने वाले कुछ वर्षों में देशभर के कई बड़े रेलवे रूट के ‘कवच’ सिस्टम से लैस होने की संभावना है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- पॉवर सेंटर: पत्रकार की मौत…कब्रगाह…चक्रव्यूह…फिल्ममेकर…शैडो कलेक्टर… आशीष तिवारी
- पॉवर गॉशिप: मिलना है लेकिन पर्दे में.. प्रदेश पदाधिकारियों को भी बनना है जिलाध्यक्ष.. एक बाला, एक सीनियर अफसर और फैल गया रायता.. मंत्री जी के स्टाफ में इंग्लिश ट्रांसलेटर
- राजधानी के VIP इलाके में चोरों का धावा: सब इंस्पेक्टर के घर से 20 लाख की चोरी
- PM मोदी आज ‘नमो भारत कॉरिडोर’ के नए फेज का करेंगे उद्घाटन, अब सिर्फ 40 मिनट में दिल्ली से मेरठ तक का सफर
- MP Morning News: आज उज्जैन और इंदौर दौरे पर रहेंगे CM डॉ मोहन, नर्सिंग के 294 कॉलेजों को मिली मान्यता, BJP जिला अध्यक्षों की सूची को लेकर खींचतान जारी, प्रदेश में कड़ाके की ठंड जारी