जगदलपुर। राहुल गांधी ने एनएसयूआई के आमचो हक में छात्रों से संवाद करते हुए बस्तर के जल-जंगल-जमीन की बात की। और निशाने पर थी बीजेपी सरकार। राहुल गांधी ने छात्रों से पूछा आज बस्तर के भीतर इतनी अशांति क्यों है, क्यों आज भी बस्तर में हिंसा है, क्यों आदिवासियों को अपने हक के लिए लड़ना पड़ रहा है, क्यों बस्तर के भीतर युद्ध, जंग, लड़ाई जारी है ? बस्तर में लड़ाई होने से किसका फायदा होता है ? किसी ने कहा नक्सलवाद का, किसी ने जवाब दिया बीजेपी और किसी नेम कहा बस्तर में लड़ाई होने से छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनती है।
छात्रों के इस जवाब में राहुल गांधी ने हां में हां मिलाते हुए कहा कि यही सच है। आप सब बिल्कुल ठीक कह रहे हैं इसीलिए बीजेपी की सरकार बनती है। बीजेपी और आरएसएस वाले चाहते ही हैं कि बस्तर में लड़ाई होती रही है, नक्सलवाद कभी खत्म ही ना हो और वे इसका राजनीतिक फायदा उठाते रहें। आज बस्तर में आदिवासियों से जल-जगंल-जमीन छीनी जा रही है। फायदा उद्योगपति और बीजेपी सरकार उठा रही है। बस्तर हिंदुस्थान का सबसे अमीर प्रदेश है और यहां के आदिवासी देश में उतने ही गरीब है।
बस्तर अगर किसी का हक है तो सिर्फ और सिर्फ आदिवासियों का है। छत्तीसगढ़ के जल-जंगल- जमीन से आदिवासियों को बेदखल कर उद्योगपतियों को बेचने काम कर रहे हैं। मोदी उद्योगपतियों को, जल, जंगल और खदाने दे रही है और उद्योगपति मोदी के मार्केटिंग में लगे हुए हैं। बीजेपी का एक मात्र लक्ष्य है आदिवासी आपस में लड़ते रहे, मरते रहे। यही आज बस्तर के भीतर हो रहा है।