बहू का सौदा 7 लाख रुपए में किए जाने का मामला सामने आया है. इसे लेकर पीड़िता बहू ने राजस्थान पुलिस से पूरे मामले की शिकायत की है.

ये पूरा मामला राजस्थान के घाटोल का है. जहां बेटे के बीमार होने पर कर्जा ज्यादा होने पर ससुराल वालों ने बहू का ही 7 लाख रुपए में सौदा कर दिया. इसके विरोध पर बहू के साथ बेरहमी से मारपीट की. ससुराल वाले बहू का नाता विवाह करना चाहते थे, लेकिन साजिश का पता लगने पर विवाहिता उसकी 4 साल की बेटी को लेकर मायके आ गई.

पुलिस में सुनवाई नहीं होने पर महिला ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. अदालत के आदेश पर पुलिस ने पति सहित ससुराल के 5 जनों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है.

 सात साल पहले हुई थी शादी

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि करीब 7 वर्ष पूर्व उसकी शादी हुई थी. शादी के दौरान पिता ने काफी दहेज भी दिया. शादी के बाद उसके बेटी हुई. इस दौरान पति आम के पेड़ से नीचे गिर गया उदयपुर के अस्पताल में करीब 3 महीने तक कोमा में रहा, जिसके उपचार में जेवर बेच दिए वहीं जमीन भी गिरवी रख दी.

विवाहिता ने बताया कि कर्जा उतारने के लिए पति गोपाल उसके भाई कन्हैया पुत्र कांतिलाल बामणिया, मोगा बामणिया,नाथू बामणिया और केसर बामणिया ने सात लाख में सौदा तय कर दिया. उस पर दूसरे घर जाने के लिए दवाब बनाया और मारपीट भी की. इसके बाद वह मायके आ गई. 16 जुलाई को खमेरा थाना में दोनों पक्षों के बीच समझौता बैठक हुई थी. जिसके बाद सभी चारों आरोपी उसके पीहर आए और मारपीट की. इसके बाद अब न्याय के लिए पीड़िता कोर्ट से गुहार लगाई है.