नई दिल्ली- भाजपा ने वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के बाद दिग्गज नेता मुरली मनोहर जोशी की टिकट काट दिया है. भाजपा महासचिव अरुण सिंह ने बताया कि मुरली मनोहर जोशी की सीट कानपुर से सत्यदेव पचौरी मैदान में उतरेंगे. उनके पुराने सीट प्रयागराज से उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री डॉ. रीता बहुगुणा को प्रत्याशी बनाया गया है.

वहीं केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी और वरुण गांधी की सीट आपस में बदल दी गई है. अब मेनका गांधी सुल्तानपुर से चुनाव लड़ेंगी. और वरुण गांधी पीलीभीत से मैदान में उतरेंगे. आज ही में भाजपा में शामिल हुईं जया प्रदा को रामपुर से टिकट दिया गया हैं. उनका मुकाबला समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान से होगा.

आज भाजपा ने लोकसभा उम्मीदवारों की दसवीं सूची जारी कर उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के सीटों पर प्रत्याशी घोषित किया. पार्टी के महासचिव अरुण सिंह ने उत्तर प्रदेश के 29 व पश्चिम बंगाल की 10 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के डुमरियागंज से जगदंबिका पाल, पश्चिम बंगाल के उल्बरिया सीट से अभिनेता जॉय बनर्जी को पार्टी ने टिकट दिया है. मुर्शिदाबाद से हुमायूं कबीर को प्रत्याशी बनाया है.

देखिए सूची-