शब्बीर अहमद, भोपाल। कोरोना संक्रमण की वजह से 12 वीं की पूरी परीक्षाएं इस साल प्रदेश में नहीं हो पाई है। अब 5 जून के बाद यह तय होगा कि प्रदेश में परीक्षाएं कब से होंगी। शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि तमाम पहलुओं पर समीक्षा की जाएगी कि किस तरीके से एग्जाम करवाया जाए।
इसके साथ ही कोरोना संक्रमण की वजह से हर साल 15 जून से शुरु होने वाला नया सेशन इस बार तय समय पर शुरु नहीं हो पाएगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि नया सेशन कब शुरू होगा इस पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। अभी सिर्फ कोरोना संक्रमण खत्म करने पर ही फोकस है।
वैक्सीन के सवाल पर उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगने के बाद परीक्षा होगी तो 5 महीने लगेंगे। वैक्सीनेशन के पहले ही हम परीक्षा करवाने पर विचार कर रहे हैं। किसी भी तरह से बच्चों को और शिक्षकों को खतरे में नहीं डाला जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना से जान गवाने वाले शिक्षकों को अनुकंपा नियुक्ति मिलेगी।
आपको बता दें 12 वीं की परीक्षाओं को लेकर केन्द्र सरकार ने राज्य सरकारों से सुझाव मांगा था। कुछ राज्यों ने सरकार से परीक्षाओं से पहले वैक्सीनेशन की मांग की थी।