नई दिल्ली. CBSE की 12वीं की परीक्षा का परिणाम जल्द ही जारी किया जा सकता है. 26 मई को दोपहर तक इसका रिजल्ट आ सकता है. अभी तक वक्त तय नहीं हुआ है कि कितने बजे रिजल्ट जारी किया जाएगा.

बताया जा रहा था 12वीं का रिजल्ट 28 से 30 मई के बीच जारी किया जा सकता है. लेकिन अब रिजल्ट कल ही जारी कर दिया जाएगा. जिन छात्रों ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा दी है वह आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in, cbse.nic.in और results.nic.in पर रिजल्ट देख सकते हैं.

आपको बता दें इस साल सीबीएसई 10वीं और 12वीं कक्षाओं की परीक्षाओं में 28 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे. 10वीं कक्षा की परीक्षा के लिए कुल 16,38,428 जबकि 12वीं कक्षा की परीक्षा के लिए 11,86,306 छात्रों ने पंजीकरण कराया था.

बोर्ड परीक्षा में 8 ट्रांसजेंडर छात्र भी शामिल हुए थे. जिसमें 6 ट्रांसजेंडर छात्र ने कक्षा 10वीं की परीक्षा दी और 2 ट्रांसजेंडर छात्र 12वीं की परीक्षा दी. बता दें कि बोर्ड की 12वीं कक्षा के परीक्षा का आयोजन 5 मार्च को हुआ था और 25 अप्रैल को ये परीक्षा समाप्त हुई थी. वहीं 10वीं की परीक्षा 5 मार्च से शुरू होकर 4 अप्रैल तक चली थी.

वहीं इस साल 12वीं कक्षा के इकोनॉमिक्स के पेपर लीक हो जाने के बाद दोबारा परीक्षा आयोजित की गई थी. इकोनॉमिक्स की परीक्षा में करीब 6 लाख छात्र शामिल हुए थे.