रायपुर- भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति-2019 के तत्वावधान में जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर परमात्मा भगवान महावीर स्वामी के 2618वें जन्म कल्याणक महोत्सव का सोलह दिवसीय वृहद धार्मिक-सांस्कृतिक व अन्य कार्यक्रमों की शुरुआत 2 अप्रैल को सुबह 6.30 बजे श्वेताम्बर जैन मंदिर वर्धमान नगर से प्रभात फेरी के साथ होने जा रही है. महोत्सव समिति के अध्यक्ष अशोक बरड़िया, महासचिव कन्हैया लुणावत व कोषाध्यक्ष सीए आलोक ओस्तवाल ने यह जानकारी सोमवार को आयोजित एक पत्रकार वार्ता में दी. समिति के अध्यक्ष बरड़िया ने बताया कि सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में भगवान महावीर स्वामी का 15-16 दिवसीय महोत्सव केवल राजधानी रायपुर में आयोजित किया जाता रहा है.

इसी कड़ी में आयोजन को वृहद रूप देने इस वर्ष सकल राजधानी रायपुर के जैन समाज ने मिलकर इस महोत्सव को अद्वितीय व भव्य रूप देने का प्रयास किया है. जिसके अंतर्गत 2 अप्रैल से लेकर 17 अप्रैल तक धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, पारिवारिक, व्यावसायिक एवं व्यवहारिक उत्थान के लिए महत्वपूर्ण कार्यक्रम रखे गए हैं. विशेष रूप से 17 अप्रैल के भगवान महावीर अवतरण महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा सम्मिलित होने की स्वीकृति समिति को दी गई है. वहीं 10 से 14 अप्रैल तक आयोजित किए जा रहे मल्टीस्पेसियालिटी चिकित्सा शिविर के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव होंगे.

प्रभु महावीर के बताए संदेशों का अनुसरण करते हुए इस वृहद महोत्सव के पुनीत प्रसंग पर प्रभात फेरी, वरघोड़ा सहित मोक्ष मार्ग के उत्कृट साधन सामायिक की सामूहिक आराधना, युवा पीढ़ी को अहिंसा, सुस्वास्थ्य और भाईचारे का संदेश देते हुए अहिंसा मैराथन, नारी स्वावलम्बन व सशक्तिकरण की दिशा में जैन ट्रेड फेयर, बहुआयामी चिकित्सा शिविर, बच्चों के लिए बाल महोत्सव और पारिवारिक रिश्तों को परिभाषित करता आयोजन रिश्तों की डोर सहित जीवदया व परमार्थ के अनेक कार्यक्रम होंगे. जिनकी तिथियों, आयोजन स्थल व समय की जानकारी क्रमानुसार मीडिया जगत को समिति द्वारा दी जाती रहेगी.

15 दिनों तक विभिन्न क्षेत्रों से निकाली जाएंगी प्रभात फेरियां

कन्हैया लुणावत ने बताया कि 2 अप्रैल से सुबह 6.30 बजे श्वेताम्बर जैन मंदिर वर्धमान नगर से प्रारंभ होने जा रही प्रभात फेरियों का क्रम अनवरत पंद्रह दिनों तक राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में जारी रहेगा. 3 अप्रैल को विमलनाथ श्वेताम्बर जैन मंदिर भैरव सोसायटी से, 4 अप्रैल को नेहरू नगर पुलिस लाइन के सामने से, 5 अप्रैल को श्री दिगम्बर जैन मंदिर सन्मति नगर से, 6 अप्रैल को मुथाजी के निवास पंचशील नगर से, 7 अप्रैल को चंद्रप्रभु दिगम्बर जैन चैत्यालय गुढ़ियारी से, 8 अप्रैल को महेश भवन के पास श्रीनगर रोड से, 9 अप्रैल को समता मुकीम भवन शैलेन्द्रनगर से, 10 अप्रैल को समता भवन शांतिनगर से, 11 अप्रैल को नरेशजी जिंदाणी के निवास ब्रह्मपुरी से, 12 अप्रैल को निर्माणाधीन दिगम्बर जैन मंदिर डीडी नगर से, 13 अप्रैल को चिंतामणी पार्श्वनाथ श्वेताम्बर जैन मंदिर शंकरनगर से, 14 अप्रैल को शांतिनाथ संघोई के निवास समता कॉलोनी से, 15 अप्रैल को जैन भवन सेक्टर-4 देवेन्द्रनगर से और 16 अप्रैल को दिगम्बर जैन बड़ा मंदिर मालवीय रोड से प्रभात फेरी निकलेगी. इन प्रभात फेरियों में बच्चे जैन धर्म ग्रंथों-आगमों के विविध पात्रों की वेशभूषा में शामिल होंगे, जो दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र होंगे. वहीं पुरुष श्वेत परिधानों में और महिलाएं केसरिया परिधान में शामिल होंगे.

मुख्य कार्यक्रम:
1. जैन ट्रेड फेयर 9 से 11 अप्रैल तक
2. मल्टीस्पेसियालिटी चिकित्सा शिविर 10 से 14 अप्रैल तक
3. स्थानीय मंडलों द्वारा नाट्य प्रस्तुति 12 अप्रैल को
4. अखिल भारतीय कवि सम्मेलन 13 अप्रैल को
5. अहिंसा मैराथन 14 अप्रैल को
6. बाल महोत्सव: वीरास वंडरलैंड 14 अप्रैल को
7. अंतरराष्ट्रीय कलाकार की प्रस्तुति रिश्तों की डोर 14 अप्रैल को
8. नृत्य नाटिका 15 अप्रेल को
9. सामूहिक सामायिक आराधना 16 अप्रैल को
10. जैन गॉट टैलेंट 16 अप्रैल को
11. भव्य शोभायात्रा, अवतरण महोत्सव एवं वीर भक्तिगीत प्रतियोगिता, महाआरती 17 अप्रैल को