कुंदन कुमार, पटना. बिहार विधान परिषद् के 209 वें सत्र का आज गुरुवार (27 मार्च) को समापन हो गया। बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, इस सत्र में कुल 18 बैठकें आयोजित हुईं। 209 वें सत्र में कुल 1485 प्रश्न प्राप्त हुए, जिनमें से 1300 प्रश्नों को स्वीकृत किया गया और 85 प्रश्न अस्वीकृत हुए। इनमें से 377 प्रश्न सदन में उत्तरित हुए। इस सत्र के लिए नेवा के माध्यम से कुल 1069 तारांकित प्रश्नों की सूचनाएं प्राप्त हुई, इनमें से 925 प्रश्नों को स्वीकृत कर विभाग भेजा गया है।

विभाग को भेजे गए 387 प्रश्न

सभापति ने बताया कि, सत्र के दौरान कुल 575 सूचनाओं को कार्यसूची पर लाया गया है। 682 प्रश्नों के उत्तर प्राप्त हुए। नेवा के माध्यम से 433 अल्पसूचित प्रश्नों की सूचनाएं प्राप्त हुईं। इनमें से 387 प्रश्नों को स्वीकृत कर विभाग को भेजा गया। 289 प्रश्न प्रश्नों को कार्यसूची पर लाया गया एवं 289 उत्तर प्राप्त हुए। वर्तमान सत्र में विभाग द्वारा कार्यसूची पर अंकित प्रश्नों के अतिरिक्त 22 अल्पसूचित प्रश्नों एवं 140 तारांकित प्रश्नों के उत्तर नेवा के माध्यम से प्राप्त हुए, जिन्हें सदन पटल पर रखने हेतु निदेशित किया गया।

उन्होंने कहा कि, वर्तमान सत्र के शेष लंबित प्रश्नों को आगामी सत्र में सदन की मेज पर रखने हेतु सरकार से अनुशंसा करता हूं।
इस सत्र के लिए ध्यानाकर्षण की कुल 216 सूचनाएं प्राप्त हुईं। 114 ध्यानाकर्षण सूचनाएं सदन के कार्यक्रम पर लाए जाने के लिए स्वीकृत हुई। 74. सूचनाएं उत्तरित हुईं, शेष 10 सूचनाएं व्यपगत हुईं। 29 सूचनाएं समिति को सुपुर्द की गई। शून्यकाल की कुल 174 सूचनाएं प्राप्त हुईं, जिनमें 112 सूचनाओं के माध्यम से सरकार का ध्यान आकृष्ट किया गया एवं 48 सूचनाएं अस्वीकृत की गईं। 14 सूचनाएं व्यपगत हुई।

निवेदन की कुल 248 सूचनाएं प्राप्त हुई

सभापति अवधेश नारायण सिंह ने बताया कि बिहार विधान परिषद् के इस 209 वें सत्र में निवेदन की कुल 248 सूचनाएं प्राप्त हुई, जिनमें से 235 सूचनाएं स्वीकृत हुईं, 11 सूचनाएं अस्वीकृत हुई तथा 2 सूचनाएं व्यपगत हुईं। सभी स्वीकृत निवेदनों को सदन की सहमति से निवेदन समिति को सुपुर्द किया गया। सभापति ने कहा कि, इस सत्र के दौरान सदस्यों ने अपने संसदीय दायित्वों का निर्वहन करते हुए जनसामान्य की समस्याओं के समाधान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शायी है। सदन में महत्वूपर्ण विषयों पर वाद-विवाद में सहभागिता के लिए सदन के सभी सदस्यों को मैं हार्दिक बधाई देता हूं।

सभापति ने बताया कि, वर्तमान सत्र में कई विधेयक पारित किए गए –

(1) बिहार विनियोग विधेयक, 2025
(2) बिहार विनियोग (संख्या-2) विधेयक, 2025
(3) बिहार काष्ठ आधारित (स्थापना एवं विनियमन) विधेयक, 2025
(4) बिहार सहकारी सोसाइटी (संशोधन) विधेयक, 2025

उन्होंने कहा कि, इस उच्च सदन में सबके सहयोग से गरिमा के अनुरूप राजकीय कार्यों के निष्पादन के साथ-साथ जनहित के मुद्दों पर सार्थक बहस हुई है। सदन के सभी सदस्यों को इसके लिए मैं हृदय से धन्यवाद देता है।

ये भी पढ़ें- मंत्री जनक राम का अजीबो-गरीब बयान, बिहार में बढ़ते अपराध के लिए विपक्ष को ठहराया जिम्मेदार, कहा- पहले CM आवास से बरामद होता था चोरी का सामान, लेकिन अब…