आशुतोष तिवारी, जगदलपुर- केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 223वीं बटालियन ने शनिवार को अपना 6वां स्थापना दिवस मनाया. इस अवसर पर केन्द्रीय पुलिस रिजर्व बल मेला का आयोजन किया गया, जिसमें दोरनापाल स्थित वाहिनी के जवान और उनके परिजन उत्साहपूर्वक शामिल हुए. शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पुलिस उप महानिरीक्षक सुधांशु सिंह उपस्थित थे.

पुलिस अधीक्षक डीएस मरांवी के साथ ही केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों और बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता दर्ज की. कार्यक्रम की सफलता के लिए सीआरपीएफ के जवानों के साथ ही स्कूली बच्चों के योगदान के लिए आभार व्यक्त किया गया.

कमांडेंट एसएन मंडल ने बताया कि 2013 में इस बटालियन की स्थापना जम्मू व कश्मीर में हुई थी. 2014 से यह बटालियन दोरनापाल-जगरगुंडा मार्ग में तैनात है. वाहिनी मुख्यालय 2017 में बारसूर से दोरनापाल स्थानांतरित कर दिया गया.