कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश में ग्वालियर के फूलबाग मैदान पर 50वीं राज्य स्तरीय जूनियर अंडर 20 बालक कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जहां शुक्रवार को मैदान नंबर एक पर ग्वालियर और इंदौर के बीच कबड्डी का रोमांचक मुकाबला हुआ। लेकिन यह मुकाबला हथियारों से लैस पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच आयोजित किया गया।

साबुन और निरमा से भरा ट्रक पलटा, लूटने उमड़ पड़े ग्रामीण, देखें Video

दरअसल, गुरुवार को प्रतियोगिता के पहले दिन ग्वालियर और इंदौर टीम के बीच जमकर विवाद हुआ था। इस दौरान इंदौर के खिलाड़ियों ने ग्वालियर टीम के खिलाड़ियों के साथ भीड़ पर कुर्सियों के साथ लात घूंसों से मारपीट करने का आरोप लगाया था। इसके बाद खेल मैदान में तनाव की स्थिति बन गई थी। ऐसे हालत में मैच निर्णायकों ने शुक्रवार को रीमैच कराने का फैसला किया था। जिसके चलते शुक्रवार को इंदौर और ग्वालियर की टीम एक बार फिर आमने-सामने नॉकआउट मुकाबले में उतरी। लेकिन कल की घटना से सबक लेते हुए आयोजकों ने कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच नॉकआउट मुकाबले का आयोजन किया।

सतपुड़ा की वादियों में पत्नी के साथ पहुंचे बॉलीवुड अभिनेता केके मेनन, 4 दिनों तक लिया जंगल सफारी का मजा

जहां दोनों ही टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने मिली। लेकिन अंत में इंदौर ने 15 पॉइंट की लीड लेकर ग्वालियर की कबड्डी टीम को करारी शिकस्त दी। हालांकि मैच के दौरान दो बार खिलाड़ियों के बीच हल्की नोकझोंक और तनावपूर्ण माहौल भी देखने मिला। जिसे मैच रेफरी ने शांत कराया। आयोजकों का मानना है कि कल मैच के दौरान हुए विवाद के पीछे बाहरी असामाजिक तत्व थे। लेकिन आज दोनों ही टीमों के बीच अच्छे से मैच पूरा हुआ। जिसमें ग्वालियर की टीम को हार का सामना करते हुए मुकाबले से बाहर होना पड़ा।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m