रोहित कश्यप, मुंगेली– स्टार्स ऑफ टुमॉरो वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित 6 दिवसीय ‘मुंगेली व्यापार मेला’ का आयोजन 18 जनवरी से 23 जनवरी तक किया जा रहा है. आगर नदी के तट पर बसे मुंगेली नगर में औद्योगिक एवं व्यापारिक गतिविधियों के विकास एवं प्रोत्साहन हेतु स्टार्स ऑफ टुमॉरो वेलफेयर सोसायटी द्वारा विगत चार वर्षों से मुंगेली व्यापार मेला का आयोजन किया जा रहा है.

संस्था के सचिव विनोद यादव ने बताया कि आयोजन का मुख्य उद्देश्य जिले के लघु-कुटीर मध्यम दर्जे के उद्योग धंधों का विकास, उनके द्वारा निर्मित उत्पादों को आम जनता तक पहुंचाने तथा व्यावसायिक गतिविधियों के विस्तार के लिए वातावरण तैयार करना है. मेले में इस वर्ष भी प्रतिवर्ष की भांति देश के विभिन्न हिस्सों से व्यापारियों को स्टाल लगाने आमंत्रित किया गया है. मुंगेली व्यापार मेला का यह पांचवां वर्ष है, जिसमें सभी प्रकार के व्यावसायिक स्टाल, लोकप्रिय व्यंजन के फुड जोन, विशाल क्राफ्ट बाजार, अत्याधुनिक झूलाघर, छात्र-छात्राओं में छुपी हुई प्रतिभाओं को निखारने के लिए विभिन्न प्रतियोगिता एवं मनोरंजन हेतु लोकप्रिय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन प्रतिदिन किया जाएगा.
इस आयोजन में डिजिटल मीडिया पार्टनर लल्लूराम डॉट कॉम है.