हेमंत शर्मा, इंदौर। कोरोना के इस आपदा काल में पुलिस के फ्रंट लाइन वारियर्स घर-परिवार को छोड़ दिन-रात ड्यूटी कर रहे हैं। तनाव भरे इस माहौल में वे अपनी ड्यूटी करने के साथ ही अपने जान का परवाह किये बिना सामाजिक सरोकार भी निभा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला इंदौर में सामने आया है। एक कोरोना पीड़ित मां को कोविड सेंटर में भर्ती करने पर 8 साल के बेटे ने खाना-पीना छोड़ दिया। लाख जतन पर भी जब बच्चा नहीं माना तो मां ने उसके पसंदीदा डांसिग कांस्टेबल से गुहार लगाई। एक मां की गुहार सुन कांस्टेबल ने सामाजिक सरोकार निभाते हुए बच्चे से बात की और उसे खाना खिलवाया।

पलासिया इलाके के चंद्रलोक कॉलोनी में रहने वाले इंवेंट आर्गेनाइजर विनय शर्मा की पत्नी बिंदीया शर्मा 20 तारीख को कोरोना पॉजीटिव होने के बात राधास्वामी सत्संग भवन के कोविड सेंटर में भर्ती हो गई। मां के भर्ती होने के बाद 8 साल का बेटा मोहक उदास और बदहवास हो गया। उसने मां को घर लाने की जिद पकड़ ली और खाना-पीना छोड़ दिया। माता-पिता सहित अन्य परिजनों ने बेटे को समझाने के सभी जतन किये लेकिन वे नाकाम रहे।

जब सारे जतन नाकाम रहे और कोई रास्ता नहीं सूझा तो कोविड सेंटर में भर्ती मां ने आखिरकार प्रसिद्ध डांसिंग ट्रैफिक कांस्टेबल रंजीत का नंबर जुगाड़ा और उसे फोन कर बेटे को मनाने की गुहार लगाई। रंजीत ने भी एक मां की तड़प को महसूस किया और तुरंत उनके बेटे से वीडियो कॉल पर बात किया। वीडियो कॉल पर रंजीत को देख बेटे का मुरझाया चेहरा खिल उठा और बात करते हुए उसने रंजीत से मां को लाने कहा। रंजीत ने उससे मां को लाने का वादा किया और फिर उसे खाना खिलवाया। यही नहीं अगले दिन वह बच्चे के लिए खाना का पैकेट लेकर उसके घर पहुंचा और उसके साथ ही खाना खाया। बच्चे को खाता पिता देख माता-पिता दोनों के आंखों में खुशी के आंसू आ गए।

आईजी ने की प्रशंसा

उधर जब इस मामले में इंदौर आईजी हरिनारायण चारी मिश्रा को इसकी जानकारी लगी तो उन्होंने रंजीत के इस कार्य की प्रशंसा की।

कौन हैं रंजीत सिंह

ट्रैफिक कांस्टेबल रंजीत सिंह अपने डांस मूव्स के लिए प्रसिद्ध हैं। वे डांस मूव्स के साथ यातायात को नियंत्रित करते हैं। ट्रैफिक नियंत्रित करने के उनके इस खास तरीके ने उन्हें देश भऱ में प्रसिद्ध कर दिया। कई टीवी शोज में उन्हें बुलाया गया। फिल्मी सितारों सहित कई बड़ी हस्तियों भी उनकी प्रशंसा कर चुकी है। ट्रैफिक नियंत्रण करने के दौरान की जाने वाली डांस मूव्स को देखने लोग आते हैं। उन्हीं में से एक प्रशंसक यह 8 साल का नन्हा बालक भी था।