बीकानेर के डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में 25 फरवरी से रंगारंग राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव का आगाज होने वाला है. इस साल ये महोत्सव का 14वां संस्करण है, जिसमें देशभर के जाने-माने कलाकार लोक नृत्य, लोक संगीत, नाटक-नाटिकाओं और सूफी संगीत में अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. यह आयोजन 5 मार्च 2023 तक चलेगा. इस दौरान रेत मूर्तिकला के साथ-साथ शिल्पकला और अन्य कलाओं पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी.
भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय एवं पश्चिमी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र (उदयपुर) के तत्वावधान में यह आयोजन किया जा रहा है. जिसका उद्देश्य पर्यटन और कला संस्कृति को बढ़ावा देना और भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करना है. Read More – SIP Calculator News : कैसे काम करता है Mutual Fund SIP कैलकुलेटर, जान लीजिए फॉर्मूले की डीटेल …
राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव में विशेष रूप से 27 फरवरी को महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उपस्थित होंगी. इस मौके पर राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, केंद्रीय संस्कृति मंत्री किशन रेड्डी, केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री और बीकानेर सांसद अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे.
ये कार्यक्रम होंगे
राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव में प्रतिदिन 50 हजार से ज्यादा लोगों के पहुंचने की संभावना है. 25 फरवरी को शोभायात्रा के साथ जूनागढ़ किले से इस महोत्सव की शुरुआत होगी. इसके बाद शिल्पांगन और कला प्रदर्शनी का उद्घाटन किया जाएगा. 25 फरवरी को ही शाम 7 बजे से बंबू इंस्ट्रूमेंट आधारित संगीत की प्रस्तुति दी जाएगी. महोत्सव के दूसरे दिन कलादर्शनम आर्ट शिविर प्रारंभ किया जाएगा. Read More – Live Concert में Sonu Nigam के साथ हुई हाथापाई, MLA के बेटे के खिलाफ केस दर्ज, सिंगर ने खुद बताया पूरा वाकया …
इस दिन पंजाब पुलिस कल्चरल ट्रूप द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी. साथ ही कृष्णाय तुभ्य नमः ओडिसी नृत्य और स्काई रूट बैंड की आकर्षक प्रस्तुति होगी. अगले दिन प्रसिद्ध कलाकार अनवर खान द्वारा डेजर्ट सिंफनी का प्रदर्शन किया जाएगा. इस दिन अन्य कार्यक्रमों में कैमल टैटू प्रदर्शन और सौरभ संस्कृति कार्यक्रम के तहत लोक नृत्य का आयोजन होगा.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक