रिपोर्ट- चंद्रकांत देवांगन, दुर्ग। भिलाई के नेहरू नगर स्थित सूर्यामॉल के टीडीएस पब बार में देर रात अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जमकर तोडफ़ोड़ किया। ABVP के कार्यकर्ताओं ने बार की कुर्सियां, टेबल सहित महंगे काक्ररी पर अपना गुस्सा निकाला। कार्यकर्ता देर रात 12 बजे बार में शराब पीने और डांस करने की जिद्द पर अड़े थे। लेकिन पब बार संचालक के मना करने पर उत्पात मचाना शुरू कर दिया।
जिसके बाद थोड़ी देर में कार्यकर्त्ताओ ने बड़ी संख्या में हथियार से लैंस होकर बार में पहुंचकर तोड़फोड़ शरू कर दिया। तोड़फोड़ करते हुए अन्दर घुसकर पुरे बार में तोड़फोड़ कर दिए। भारी संख्या में पहुचे कार्यकर्त्ता माल की और भी दुकानों में जमकर तोड़फोड़ किये। इसी बीच बार में लगे सुरक्षा गार्डो से हाथपाई हो गया जिसमे ABVP के एक कार्यकर्त्ता को गंभीर चोट लगी है जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गाया है।
तोड़फोड़ करने वाले कार्यकर्त्ताओ की पूरी करतूत मॉल में लगेगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गाया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद ABVP कार्यकर्त्ता फरार हो गए। बहरहाल स्मृति नगर पुलिस ने सूर्या माल में तोडफ़ोड़ करने वाले एबीवीपी के कार्यकर्ताओं में रोहन सिंह,विशाल शाही,सौरव जायसवाल,प्रसन दत्ता सहित 12 लोगो के खिलाफ मारपीट,बलवा और लूट सहित धारा 327,452 का मामला दर्ज कर लिया है।
वहीं पब के सुरक्षा गार्डो पर भी मामला पंजीबद्ध कर लिया है पुलिस कई कार्यकर्त्ताओ को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, पुलिस के उच्च अधिकारी भी माल पहुचकर CCTV फुटेज की जांच में जुटे है। पुलिस देर रात तक बार संचालित करने वाले पब संचालक पर भी कार्यवाही करने की बात कर रही है। वही इस पूरे मामले में देर रात भाजपा के कार्यकर्ताओ के साथ पुलिस की झुमाझटकी भी हुई। बता दे कल भिलाई में भाजपा के एक बड़े नेता के जन्मदिन की पार्टी के बाद ही ABVP कार्यकर्त्ता माल पहुचे थे। इस पूरे मामले में सूर्या ट्रेजरर माल प्रबंधन ने अपना पक्ष रखने से इंकार कर दिया।