शिवम मिश्रा, रायपुर. राजेंद्र नगर इलाके के पुरैना मसान के पास बीते 4 जनवरी को लुटेरों ने एक मुंशी को शिकार बनाया था. अज्ञात बदमाशों ने मुंशी की आखों में मिर्च पाउडर डालकर नगदी लूटकर फरार हो गए थे. अज्ञात बदमाशों ने मुंशी के पास से 27 हजार रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हुए थे. वारदात में शामिल 3 आरोपियों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. वहीं फरार चल रहे एक और आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार किया है.

पूर्व मंत्री की पत्नी पुष्पा के गहने चोरी: स्टेट बैंक के लॉकर में रखे 1 करोड़ के गहने गायब, शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई

लूट की घटना के बाद प्रार्थी मुंशी मन्नू भाई पटेल ने शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत दर्ज करने  के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट थी. पुलिस ने प्रार्थी के पूर्व परिचित समेत घटना को अंजाम देने वाले 3 लुटेरों को गिरफ्तार किया था, लेकिन वारदात का मास्टर माइंड फरार चल रहा था.

स्कूल में हुई चोरी का खुलासाः पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, लाखों का सामान बरामद

जानकारी के मुताबिक मास्टर माइंड आरोपी कृष्णा उर्फ किशन जगत को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी कृष्णा अपने परिवार वालों से मिलने चोरी-छिपे घर आया था, लेकिन मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे धर दबोचा.

मूर्ति चोरी मामले में भाजपा नेता और दो पुलिसकर्मी गिरफ्तार

राजेंद्र नगर थाना प्रभारी राजेश देवदास ने बताया कि लूट की वारदात को अंजाम देने वाले चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. घटना के 3 आरोपियों को पहले और फरार चल रहे एक अन्य आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार किया गया है. सभी को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- PM मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- कोरोना काल में कांग्रेस ने हद कर दी, देखें LIVE