प्रदीप गुप्ता, कवर्धा. कबीरधाम जिले के कुंडा थाना क्षेत्र में ठगी का आरोपी फरार चल रहा था, जिसे मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने धरदबोचा. दरअसल कुछ दिन पहले लोक निर्माण विभाग में सिविल इंजीनियर की वैकेंसी निकली थी, जिसमें आरोपी ने पीड़ित से सिविल इंजीनयर की नौकरी दिलाने के नाम से 17 लाख रुपए की मांग की थी. पीड़ित ने आरोपी के बातों में आकर 17 लाख रुपए दे दिया.
पैसा देने के बावजूद सिविल इंजीनियर की नौकरी नहीं दिलाने पर पीड़ित ने आरोपी से पैसे को वापस मांगा, लेकिन आरोपी पैसे देने को लेकर गंभीर नहीं दिखे और टॉलमटोल कर रहा था. इसके बाद पीड़ित पक्ष ने कुंडा थाने में मामले को लेकर शिकायत की. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी.
मुंगेली जिले का रहने वाला है आरोपी
आरोपी कई दिनों से पुलिस के साथ आंख मिचैली कर फरार चल रहा था. मुखबिर कि सूचना पर जिले के एडिशनल एसपी मनीषा रावटे के नेतृत्व पर टीम रवाना हुई, जहां आरोपी को धरदबोचा गया. बताया जा रहा है कि आरोपी जलेश्वर प्रसाद टंडन है, जो मुंगेली जिले के फास्टलपुर का रहने वाला है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक