रायपुर. गृहमंत्री और आयकर विभाग के नाम से पैसे की मांग करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.ये ठग  चुनाव कार्य में फंड जमा कराने के नाम पर पैसे की मांग करता था.आरोपी रामअवतार अग्रवाल  कोरबा का रहने वाला है इस शातिर पर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं. सायबर सेल और सिविल लाइन पुलिस की कार्रवाई ने शातिर को हिरासत में ले लिया है.गृहमंत्री एवं आयकर विभाग के नाम पर कॉल करके लोगों से पैसों की मांग करने वाला रामअवतार अग्रवाल लंबे समय से ठगी को अंजाम दे रहा था.चुनाव कार्य में फण्ड जमा करने से लेकर हर बार अलग-अलग मोबाईल नंबरों के माध्यमों से कॉल करता करता था.

सायबर सेल की एक विशेष टीम ने लगाया आरोपी का पता…

जानकारी के अनुसार रायपुर पुलिस को शिकायत मिली की एक व्यक्ति चुनाव कार्य में फण्ड जमा करने हेतु गृहमंत्री एवं आयकर विभाग के नाम पर व्यापारी एवं अन्य लोगों से पैसों की मांग कर रहा है. शिकायत को पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर नवे गंभीरता से लिया, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये.

नगर पुलिस अधीक्षक, सिविल लाईन द्वारा सायबर सेल की एक विशेष टीम का गठन कर आरोपी द्वारा उपयोग किये गये मोबाईल नंबरों का विश्लेषण करते हुये अन्य तकनीकी माध्यम से आरोपी को चिन्हांकित करने में सफलता प्राप्त की.और आरोपी राम अवतार अग्रवाल को पकड़ा गया. आरोपी पहले भी इस तरह के मामलों में कोरबा में जेल रह चुका है.