शरद पाठक, छिंदवाड़ा. नेतागिरी का प्रभाव दिखाकर दो युवकों ने मारपीट के केस को रफा-दफा करने के नाम से 4 आरोपियों से पैसा ऐंठ लिया. जब पुलिस चालान प्रस्तुत करने पहुंची और आरोपियों से संपर्क साधा तब इसका खुलासा हुआ कि वे केस रफा दबा करने के नाम पर पैसा दे चुके हैं. हालांकि पुलिस ने 2 आरोपी को धरदबोचा है.

जानकारी में कोतवाली पुलिस ने बताया कि, इमलीखेड़ा निवासी राजा सल्लाम, अमर भलावी, विष्णु सल्लाम और विनय धुर्वे नामक युवक पर 20 अप्रैल को शादी समारोह में मारपीट का मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में पुलिस ने चालान पेश करने आरोपियों से संपर्क साधा तो पता चला कि चारों युवकों से मोरडोंगरी निवासी निखिल कहार और उसके दोस्त कुकड़ा निवासी दीपक बंदेवार ने 55 हजार रुपए यह कहकर ले लिया कि उनका मामला खत्म करा दिया जाएगा.

हालांकि, पुलिस के पहुंचने पर पता चला कि उन्होंने मामला रफा-दफा करने के नाम पर अपनी जेब भर ली.अब चारों युवकों ने खुद को ठगा समझा और मामले की शिकायत कोतवाली थाने में की. जिसके बाद पुलिस ने नेतागिरी करने वाले दीपक बंदेवार और निखिल कहार पर धारा 384 भादवि और एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.