हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर में चिकन शॉप से मुर्गा चोरी का मामला सामने आया है. जहां चिकन दुकान वाला टॉयलेट करने गया और आकर देखा तो उसके पिंजरे से एक मुर्गा गायब था. मुर्गा गायब होने की सूचना चिकन शॉप संचालक ने पुलिस को दी. पुलिस ने 4 घंटे में चोर का पता लगाकर चिकन दुकान संचालक को चोरी किए मुर्गे के पैसे वापस दिलवाए.

इसे भी पढ़ेः बच्चों की मौत पर हाईकोर्ट हुआ सख्त, अस्पतालों के हालात सुधारने के दिए निर्देश, 5 दिन में मांगी रिपोर्ट

दरअसल, पूरा मामला विजय नगर थाना क्षेत्र के MR-9 रोड स्थित रोबोट चौराहे का है. जहां से चिकन दुकान संचालन करने वाले आकाश ने बताया कि जब वह टॉयलेट करने गया था और आकर देखा तो उसके पिंजरे से एक मुर्गा गायब था. जिसकी सूचना आकाश ने विजयनगर पुलिस को दी. पुलिस ने तुरंत मुर्गे की तलाश शुरू कर दी.

इसे भी पढ़ेः ऊर्जा मंत्री तोमर ने माना मध्य प्रदेश में कोयले का संकट, सिर्फ 7 दिन का बचा है कोयला

पुलिस को पूछताछ में पता चला कि शंकर नाम का युवक चिकन शॉप के पास नाश्ता करने के लिए रुका था. जो कि चिकन शॉप संचालक आकाश का ही दोस्त था. पुलिस ने शंकर का पता निकाल उसे घर पहुंची. शंकर ने पूछताछ में बताया कि उसने मुर्गा चोरी किया है और उसने तंदूरी चिकन बना कर मुर्गे को हजम भी कर चुका है. पुलिस ने शंकर से चिकन शॉप संचालक आकाश को मुर्गे के रुपए दिलवाए और मामले को खत्म किया.

इसे भी पढ़ेः यूपी की आग एमपी पहुंचीः प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस ने पीएम मोदी और यूपी सीएम का फूंका पुतला