नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के नंद नगरी में शुक्रवार रात एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई। मृतक की शिनाख्त कपिल (28) के तौर पर हुई। पुलिस ने हत्या और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया। देर रात आरोपी शिवम यादव (20) ने थाने में सरेंडर कर दिया। पुलिस ने इससे देसी कट्टा बरामद किया। शुरुआती जांच में पता चला है कि कपिल और आरोपी की बहन के बीच दोस्ती थी। इसे लेकर दोनों में विवाद चल रहा था।

कपिल ने आरोपी को सिखाया था एसी का काम

पुलिस के मुताबिक, कपिल और शिवम नंद नगरी के सी-2 ब्लॉक में रहते थे। वह एसी मिकेनिक थे। फैमिली में मां, दो बहनें और दो भाई हैं। एक भाई और एक बहन की शादी हो चुकी है। वह आरोपी शिवम के साथ चार साल से करीबी था, उसे कपिल ने एसी मैकेनिक का काम सिखाया था। शिवम ने दूसरे समुदाय की लड़की से शादी की थी। वह भी सी-2 ब्लॉक में पत्नी के साथ किराए पर कमरा लेकर रहता है। इसी गली में उसके माता-पिता और 22 साल की बहन भी किराए पर रहते हैं।

इस कारण आरोपी ने की कपिल की हत्या

कपिल और शिवम की बहन के बीच दोस्ती हो गई। दोनों शादी करना चाहते थे, जिसे लेकर दोनों परिवारों के बीच बात चल रही थी। इसी बीच किसी बात पर अनबन हो गई तो शिवम ने कपिल से रिश्ता तोड़ लिया और अलग काम करने लगा। शुक्रवार रात को कपिल गली में एक टेलर की दुकान पर अपने सिलवाए हुए कपड़े लेने गया था। वह शॉप पर बैठा था, तभी शिवम वहां पहुंच गया। वह कपिल से बहस करने लगा और नौबत मारपीट तक पहुंच गई।

हथियार के साथ किया सरेंडर

इसी दौरान शिवम ने पिस्टल निकाल कर कपिल की ठोड़ी पर सटा दी और गोली चला दी। इसके बाद वह तुरंत वहां से फरार हो गया। जख्मी हालत में कपिल को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत करार दिया। पुलिस ने परिजनों पर शिकंजा कसा तो आरोपी शिवम ने हथियार समेत नंद नगरी थाने में सरेंडर कर दिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने आपसी विवाद में हत्या करने की बात स्वीकार कर ली।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m