रायपुर. कोयला, आबकारी, और कस्टम मिलिंग में घोटाले के आरोप में जेल में बंद सभी आरोपियों को आज राज्य की विभिन्न जेलों में ट्रांसफर किया जा रहा है. बड़ी संख्या में पुलिस बल की सुरक्षा के बीच आरोपियों को लेकर शिफ्टिंग के लिए पुलिस रायपुर जेल से रवाना हो गई है. रायपुर जेल में बंद इन आरोपियों के एक साथ रहने के कारण शिकायत मिल रही थी कि वे मिलकर एक सिंडिकेट चला रहे थे और VIP ट्रीटमेंट का लाभ उठा रहे थे. जिसके बाद जेल प्रशासन के आवेदन पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की विशेष कोर्ट ने आदेश दिया है.

आबकारी घोटाला मामले में आरोपी अनवर ढेबर को अंबिकापुर और अनिल टुटेजा को कांकेर जेल शिफ्ट किया जा रहा है. वहीं ए. पी. त्रिपाठी को जगदलपुर जेल भेजा जा रहा है.

कस्टम मिलिंग घोटाले के आरोपी मार्कफेड के पूर्व MD मनोज सोनी को दंतेवाड़ा जेल और कोयला घोटाले के मुख्य सरगना सूर्यकांत तिवारी को जगदलपुर जेल ट्रांसफर किया जा रहा है.