कुंदन कुमार/पटना: पटना के जक्कनपुर पुलिस ने 24 घंटे में दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया है. दरअसल, कोल्ड ड्रिंक में नशीली दवा देकर बेहोश करने के बाद शादीशुदा महिला से रेप करने वाला आरोपी गिरफ्तार हो गया है. आरोपी पटना सिटी का रहने वाला है. उसकी शादी नहीं हुई है, लेकिन शादीशुदा महिला के साथ वह एक निजी कार्यालय में काम करता था. 

युवक ने किया दुष्कर्म 

महिला का आरोप है कि कोल्ड ड्रिंक में नशीली दवा मिलाकर उसने उसके साथ दुष्कर्म किया और वीडियो बना लिया बार-बार वीडियो दिखाकर उसके साथ अश्लील हरकत करता था और ब्लैकमेल करता था. लोक लाज के डर से महिला ने पहले पति को कुछ नहीं बताया, फिर सारी बातों की जानकारी दी. 

छानबीन में जुटी पुलिस

पति के साथ पीड़िता थाने पहुंची और दुष्कर्मी अमित के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया. जक्कनपुर के थानेदार ऋतुराज ने बताया कि 21 मई को पीड़िता ने केस दर्ज कराया था. पुलिस ने छानबीन की और पटना सिटी में छापेमारी कर अमित को गिरफ्तार किया है. पुलिस अमित को जेल भेज दिया है. इस मामले की छानबीन जा रही है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार के विभिन्न जिलों में दौरा कर ग्रामीणों से मिल भी रहे हैं मंत्री प्रेम कुमार, किसानों की सुन रहे है शिकायत