रायपुर. राजधानी में लूट की घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए थे, जिसे पुलिस ने कुछ घंटों में ही पकड़ लिया. पुलिस नियंत्रण कक्ष रायपुर ने रायपुर पुलिस को सूचना दी कि 3 बाइक और एक चारपहिया वाहनों में सवार व्यक्तियों ने लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए हैं. इसके बाद पूरे शहर में पुलिस ने नाकेबंदी की.
सूचना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर तत्काल रायपुर पुलिस की अलग-अलग टीमों ने वाहनों एवं व्यक्तियों को पकड़ने अपने-अपने थाना क्षेत्र में नाकेबंदी पॉइंटस लगाया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व अन्य पुलिस राजपत्रित अधिकारियों ने स्वयं फील्ड में उतरकर नाकेबंदी पॉइंटस का जायजा लिया. जिले में कुल 50 से अधिक नाकेबंदी पाइंट लगाए गए थे. रायपुर पुलिस की टीम ने घटना में संलिप्त वाहनों एवं व्यक्तियों को अलग स्थानों से पकड़ा.
दरअसल यह नाकेबंदी पॉइंटस व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रायपुर पुलिस का मॉकड्रील रिहर्सल था. शहर में लगाए गए नाकेबंदी पॉइंटस व्यवस्था का आंकलन करने पर पाया गया कि कुछ स्थानों की व्यवस्था दुरुस्त थी एवं कुछ स्थानों में सुधार की आवश्यकता थी, जिसे दुरुस्त करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने सभी से फीडबैक प्राप्त कर सुधार के लिए आवश्यक निर्देश दिए.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक