कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। कोर्ट में पेशी के दौरान ऑनलाइन ठगी करने वाला ठग लोगों के हत्थे चढ़ गया। पुलिस अभिरक्षा के बीच पेशी के दौरान लोगों ने झारखंड के रहने वाले ठग की बेतहाशा पिटाई कर दी। पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव कर बमुश्किल उसे बचाया। आरोपी ने बीते दिनों 16 अगस्त को हाई कोर्ट के एडवोकेट के साथ दो लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी की वारदात को अंजाम दिया था। क्राइम ब्रांच पुलिस ने जयपुर से शातिर ठग को गिरफ्तार किया है।
इन दिनों ऑनलाइन फ्रॉड के मामले काफी तेजी से सामने आ रहे है, इसी कड़ी में बीती 16 अगस्त को हाई कोर्ट के अधिवक्ता के साथ दो लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी की गई, इस मामले में पुलिस ने ठग को जयपुर से गिरफ्तार किया और ग्वालियर कोर्ट में जब पेशी के लिए ले जाया गया इस दौरान लोगों ने ठग की जमकर पिटाई कर दी,पुलिस ने बड़ी मुश्किल से लोगों के बीच से ठग को बचाया।
बता दें कि अधिवक्ता अवधेश सिंह भदौरिया का ई वॉलेट काम नहीं कर रहा था ऐसे में उनके द्वारा गूगल पर कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया गया। उस नंबर पर जब कॉल किया तो उन्हें झांसे में लेते हुए एक एप्लीकेशन मोबाइल में डाउनलोड कराई गई। जिसके जरिए शातिर ठग ने उनके मोबाइल को ऑनलाइन अपने कंट्रोल में ले लिया और उसके बाद 2 लाख रुपए एक अकाउंट में ट्रांसफर कर लिए। जब अधिवक्ता को खुद के साथ ठगी की वारदात होने की जानकारी हुई तो उनके द्वारा तत्काल ग्वालियर की क्राइम ब्रांच में इसको लेकर एफआईआर दर्ज कराई। ऐसे में पुलिस लगातार इस ठगी के नेटवर्क को खोजने में जुटी हुई थी।
ठग ने जिस अकाउंट में रुपए ट्रांसफर किए थे, उसके जरिए ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने इस फर्जीवाड़े के नेटवर्क को पकड़ा और ऑनलाइन ठगी के इस खेल में शामिल एक ठग को जयपुर से गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि ऑनलाइन ठगी का यह पूरा खेल झारखंड से संचालित होता है। फिलहाल ऑनलाइन ठगी का मास्टरमाइंड पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने उम्मीद जताई है कि पुलिस रिमांड के बाद ठग के जरिए और भी कई चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक