सरगुजा/बिलासपुर. जिले में उठाईगिरी का मामला सामने आया है, जहां बैंक से पैसा निकालकर होटल में नाश्ता करने गए रिटायर्ड शिक्षक का बैग लेकर उठाईगिर फरार हो गया. मामले की शिकायत पर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है. पुलिस होटल के आसपास में लगे सीसीटीवी खंगाल रही है. यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के सुखरी का है. वहीं बिलासपुर में रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है.
मिली जानकारी के मुताबिक, सुखरी के रिटारर्ड शिक्षक बैंक से पैसा निकालकर नाश्ता करने होटल पहुंचे थे. इस दौरान रिटायर्ड शिक्षक से अज्ञात आरोपी ने पैसों से भरा बैग छीनकर फरार हो गया. बताया जा रहा कि इस बैग में 1 लाख 30 हजार रुपए था. रिटायर्ड शिक्षक ने कोतवली थाना पहुंचकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस अपराध पंजीबद्व कर आरोपी की तलाश कर रही है.
पैसा लेकर दिया फर्जी नियुक्ति प्रमाणपत्र
बिलासपुर में रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने 3,50,000 रुपए लेकर प्रार्थी को फर्जी नियुक्त पत्र दे दिया था. आरोपी रामास्वामी मुत्तू सुब्रमन्यम को शहर के विजयापुरम कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया है. उसने कोनी निवासी अनुराग पाण्डेय को ठगी का शिकार बनाया था. इसकी शिकायत प्रार्थी ने सरकंडा पुलिस से की थी
इसे भी पढ़ें – CG में ED का छापा : कांग्रेस नेता, IAS अधिकारी और कारोबारियों के यहां चल रही कार्रवाई
Bus Accident : हाईवे पर बस और ट्रक में टक्कर, 10 लोगों की मौत, 35 घायल
CG NEWS : हाईकोर्ट ने कहा – मामूली बातों पर झगड़ा और विवाद तलाक का पर्याप्त आधार नहीं
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक