नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के द्वारका जिले में एक नेत्रहीन महिला से रेप करने के आरोप में एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने आज यह जानकारी दी. पुलिस उपायुक्त (द्वारका) शंकर चौधरी ने कहा कि डाबरी थाना क्षेत्र के दीनदयाल अस्पताल से एक नेत्रहीन महिला के साथ रेप की सूचना मिली थी. मामले की आवश्यक कार्रवाई के लिए जांच अधिकारी को निर्देशित किया गया है.
सड़क पार कराने के बहाने आरोपी ने ब्लाइंड महिला से किया रेप
घटना 25 मई की है, जब दृष्टिबाधित महिला सड़क के दूसरी ओर बस स्टॉप पर उतरी थी. तभी आरोपी उसे सड़क पार करने में मदद करने के बहाने एक सुनसान गली में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. जांच अधिकारी ने पीड़िता से मुलाकात की और द्वारका जिले के डाबरी थाने में धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई. तकनीकी साक्ष्य की मदद से आरोपी को ढूंढ निकाला गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
दिल्ली महिला आयोग ने पीड़िता को हरसंभव मदद देने का दिया आश्वासन
इस बीच, दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी पीड़ित लड़की से मुलाकात की और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है. इस घटना से परेशान होकर उन्होंने सवाल भी किया कि क्या मानव क्रूरता की कोई सीमा है या नहीं ? दिल्ली पुलिस द्वारा संकलित आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2021 के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में 1,969 महिलाओं के साथ रेप किया गया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 21.69 प्रतिशत अधिक है. 2020 में यह आंकड़ा 1618 था. सिर्फ रेप ही नहीं, महिलाओं के खिलाफ अपराध के हर आंकड़े में बढ़ोतरी हो रही है. महिलाओं के साथ छेड़छाड़ में 17.51 प्रतिशत और छेड़खानी में 17.51 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक