सुरेन्द्र जैन, धरसींवा। अपने आपको विधानसभा थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक बताकर बाइक सवार व्यक्ति ने दारू खरीदकर घर जा रहे दो युवकों से शराब और कैश लूट लिए, लेकिन जब ग्रामीण युवकों को पता चला कि लूटने वाले तो विधानसभा थाने में पदस्थ हैं ही नहीं, तब उन्होंने पुलिस को लिखित शिकायत की.
दरअसल, यह पूरा मामला छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के विधानसभा थाना क्षेत्र का है. ग्रामीण युवक घर मे आयोजित मांगलिक कार्यक्रम में आये मेहमानों की मेहमान नबाजी करने मांढर दारू भट्टी शराब लेने आये थे, तभी उनके साथ यह घटना घटित हुई.
शराब लेकर भागे आरोपी
लूट के शिकार हुए प्रार्थी गजेंद्र धृतलहरे ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे वह मांढर सरकारी शराब दुकान शराब लेने आए और शराब लेकर अपने गांव कुरूद वापस जाने के लिए जैसे ही रेलवे क्रॉसिंग पार की तो गुमटी के पास दो बाइक सवारों ने उन्हें रोक लिया. उनमें से एक ने कहा कि मैं विधानसभा थाने का प्रधान आरक्षक हूं.
यह कहते हुए आरोपी और उसके साथी ने दोनों की शराब ले ली. उनके पास मौजूद नगदी रकम लगभग साढ़े तीन हजार रुपये भी लेकर रफूचक्कर हो गए. पीड़ित गजेंद्र धृतलहरे और नेतन धीवर ने समझदारी दिखाते हुए लुटेरों की बाइक का नंबर लिख लिया और खुद को प्रधान आरक्षक बताने वाले ने अपना नाम ध्रुवंशी बताया था.
इसे भी पढ़ें : अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने चंद घंटे में सुलझाई, शक के आधार पर खेत की चौकीदारी करने वाली दंपती से की पूछताछ, फिर हुआ यह खुलासा…
ऐसे खुली पोल
ग्रामीणों को अपने साथ हुई धोखेबाजी का अहसास तब हुआ जब वह हिम्मत जुटाकर विधानसभा थाने पहुंचे. लूट के शिकार ग्रामीणों को संदेह होने लगा कि जिसने पुलिस वाला बताकर उनसे शराब और पैसे लिए हैं, वो पुलिस वाले नहीं लग रहे थे. जिसके बाद वे सच्चाई जानने विधानसभा थाना पहुंच गए.
वहां ध्रुवंशी के बारे में पूछा और मिले तो पता चला कि नाम तो ठीक है, लेकिन यह तो वह नहीं, जिन्होंने खुदका नाम ध्रुवंशी बताकर उनसे नगदी और शराब लूटी. इसके बाद पीड़ितों ने अपने साथ घटी घटना के बारे में विस्तार से पुलिस को बताया और लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की.
क्या कहते हैं टीआई
इस मामले में विधानसभा टीआई संदीप मिश्रा का कहना है कि दोनों ग्रामीण थाना आकर आवेदन दिए हैं. अपने आपको पुलिस वाला बताकर बाइक सवार दो लोगों ने उनके साथ लूट की है. अब पुलिस बाइक के नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है.
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें