नई दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली मेट्रो में एक युवती के साथ यौन उत्पीड़न की घटना को लेकर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. पीड़िता ने सोशल मीडिया पर घटना का खुलासा किया है. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने लड़की के पोस्ट का संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की है. साथ ही दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली मेट्रो पुलिस उपायुक्त को भी नोटिस जारी किया है. आयोग ने दिल्ली पुलिस से मामले में गिरफ्तार आरोपियों की जानकारी के साथ घटना की एफआईआर की कॉपी और सीसीटीवी फुटेज की एक कॉपी उपलब्ध कराने को कहा है.

युवती ने ट्वीट कर दी पूरी घटना की जानकारी

युवती ने ट्वीट में बताया कि गुरुवार दोपहर जब वह जोर बाग मेट्रो स्टेशन पर उतरी, तो पता पूछने के बहाने एक व्यक्ति उसके पास पहुंचा. उसने ट्वीट में कहा कि ”आज दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन पर यात्रा करते समय मुझे जोर बाग स्टेशन पर यौन दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा. उस व्यक्ति ने मेट्रो यात्रा के दौरान पता पूछने के बहाने मेरी मदद मांगी थी.” युवती ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ”मैंने उसकी मदद की, फिर अपने स्टेशन पर उतर गई और कैब बुक करने के लिए प्लेटफॉर्म पर बैठ गई. तभी वह आदमी पते की पुष्टि करने के बहाने दोबारा मेरे पास आया. मुझे लगा कि उसे वास्तव में मदद की जरूरत है. हालांकि, उस व्यक्ति ने पता लिखा दस्तावेज दिखाते हुए मेरे सामने अपने गुप्तांगों का प्रदर्शन किया. इसके बाद वह दूसरी ट्रेन पकड़कर वहां से फरार हो गया.”

ये भी पढ़ें: AAP vs LG: दिल्ली में एक बार फिर केजरीवाल सरकार और लेफ्टिनेंट गवर्नर के बीच तनातनी, पिछले 2 उपराज्यपालों से भी नहीं बनी सरकार की, विधायक आतिशी ने लगाए ये आरोप

पीड़िता ने पुलिसकर्मियों पर लगाया मदद नहीं करने का आरोप

पीड़िता ने कहा कि यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि उसने प्लेटफॉर्म पर खड़े पुलिसकर्मी से मदद के लिए संपर्क किया, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की. अब दिल्ली महिला आयोग ने पीड़िता की मदद नहीं करने पर पुलिसकर्मियों के खिलाफ की गई कार्रवाई की जानकारी भी मांगी है.

ये भी पढ़ें: केजरीवाल सरकार ने ‘हरिजन’ शब्द के स्थान पर ‘डॉ अम्बेडकर’ शब्द इस्तेमाल करने का लिया फैसला

पुलिसवालों का नकारात्मक रवैया- पीड़िता

युवती ने आगे कहा है कि पुलिस वाले ने उसकी मदद करने से इनकार कर दिया और उसे सीढ़ी से ऊपर जाने के लिए कहा. इसके बाद वह एक अन्य पुलिस वाले के पास गई और उससे आरोपी की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज दिखाने का अनुरोध किया. उसे सीसीटीवी फुटेज दिखाया गया और तब पीड़िता ने उस आरोपी की पहचान की, जो एक दूसरी मेट्रो ट्रेन में चढ़कर चला गया. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि जब उसने पुलिसकर्मियों से इस मामले में कार्रवाई करने के लिए कहा, तो उन्होंने उस पर तुरंत ही कोई बखेड़ा न खड़ा करने के लिए जिम्मेदार बताया और कहा कि वे इसमें कुछ नहीं कर सकते, क्योंकि आरोपी चला गया था.

ये भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर आरोपी ने मदद मांगने के बहाने युवती को दिखाया प्राइवेट पार्ट, पीड़िता ने ट्विटर पर बयां की आपबीती, DCW ने दिल्ली पुलिस को जारी किया नोटिस

दिल्ली महिला आयोग ने लिया संज्ञान

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि दिल्ली मेट्रो में दिनदहाड़े एक लड़की का यौन उत्पीड़न करने की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. घटना के बाद से लड़की पूरी तरह से सदमे में है. हमने मामले में दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है और मांग की है कि मामले में एफआईआर दर्ज की जाए और आरोपी को तुरंत गिरफ्तार किया जाए. यौन उत्पीड़न के मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति होनी चाहिए.