प्रतीक चौहान. रायपुर/मुंबई. ट्रेन स्कार्टिंग के दौरान आरपीएफ ने एसी बोगी में सफर कर रहे एक संदिग्ध आरोपी को पिस्तौल और 4 जिंदा कारतूस के साथ दबोचा है. आरपीएफ की पूछताछ में ये बात सामने आई है कि आरोपी जलगांव कोर्ट में पेश होने वाले 2 आरोपियों को शूट करने की तैयारी में था.
मुंबई के सीनियर डीएससी ने बताया कि ट्रेन स्कार्टिंग के दौरान कल्याण की आरपीएफ टीम ने एक संदिग्ध को एसी बोगी में यात्रा करते हुए पकड़ा. पूछताछ में वे गोल-गोल बातें करने लगा. जिसके बाद आरपीएफ के स्टॉफ ने संदिग्ध आरोपी की तलाश की तो उसके पास से देसी कट्टे के साथ 4 जिंदा कारतूस मिले. इस आरोपी को आरपीएफ की टीम ने 12618 मंगला-लक्षद्वीप एक्सप्रेस से गिरफ्तार किया.
आरपीएफ से मिली जानकारी के मुताबिक उक्त आरोपी को स्कार्टिंग टीम ने नासिक रोड से पनवेल के बीच हिरासत में लिया और इस स्कार्टिंग पार्टी का नेतृत्व SIPF P. Shegaonkar कर रहे थे. वहीं आरोपी को आरपीएफ ने जीआरपी कल्याण को हैंडओवर कर दिया है जहां आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के अलावा अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है.