एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) की अपकमिंग फिल्म ‘पति पत्नी और वो 2’ (Pati Patni Aur Woh 2) की प्रयागराज में शूटिंग के सेट पर क्रू के एक सदस्य से कुछ स्थानीय लोगों ने मारपीट किया था. वहीं, इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया था और अब मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

स्थानीय निवासियों ने क्रू के एक सदस्य पर किया हमला

खबरों की मानें, तो अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (शहर) अभिजीत कुमार ने बताया कि यह घटना 27 अगस्त को यहां थॉर्नहिल रोड पर फिल्म ‘पति पत्नी और वो 2’ (Pati Patni Aur Woh 2) की शूटिंग के दौरान हुई थी. बीआर चोपड़ा फिल्म्स के प्रोडक्शन हेड जोहेब सोलापुरवाला पर कुछ स्थानीय निवासियों ने कथित तौर पर हमला किया था.

Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …

मुख्य आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि बीआर चोपड़ा फिल्म्स के लाइन प्रोड्यूसर सौरभ तिवारी की शिकायत पर 28 अगस्त को सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई थी. पुलिस का कहना है कि मुख्य आरोपी मेराज अली को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पुछताछ जारी है.

Read More – Akshay Kumar ने शुरू की नई फिल्म की शूटिंग, Saif Ali Khan के साथ आएंगे नजर …

क्या था पूरा मामला

बता दें कि आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) की अपकमिंग फिल्म ‘पति पत्नी और वो 2’ (Pati Patni Aur Woh 2) की शूटिंग इन दिनों प्रयागराज में चल रही है. इस दौरान का एक वीडियो रेडिट (Reddit) पर भी वायरल हो रही है, जिसे एक स्थानीय व्यक्ति ने शेयर किया था. इस वीडियो में फिल्म के स्टाफ के साथ कुछ स्थानीय लोग मारपीट करते दिख रहे थे.