नई दिल्ली . लाहौरी गेट पुलिस ने दोस्त का बेटा बनकर फोन पर एक करोड़ रुपये की ठगी के मामले में एक शख्स को शिमला से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी से ठगी के रुपये से खरीदी गई कार, फोन और टैबलेट आदि बरामद की है.
डीसीपी मनोज कुमार मीना ने बताया कि 62 वर्षीय प्रदीप जैन ने एक नवंबर को शिकायत दी थी. पीड़ित ने बताया कि 28 अक्तूबर को उनके मित्र प्रकाश सांघवी की फोटो लगे व्हाट्सएप नंबर से फोन आया. फोन करने वाले ने खुद को प्रकाश का बेटा बताया और एक करोड़ रुपये उधार मांगे. पीड़ित ने उसे चर्च मिशन इलाके में एक शख्स से रुपये दिलवा दिए. जब उसने अपने दोस्त प्रकाश से इस बारे में पूछा तो उसने मना कर दिया. इसके बाद पीड़ित को ठगे जाने का अहसास हुआ.
आरोपी के व्हाट्सएप नंबर की लोकेशन शिमला में मिली पीड़ित की शिकायत पर ठगी का मामला दर्ज कर चर्च मिशन चौकी प्रभारी एसआई रणविजय सिंह ने जांच शुरू की. आरोपी के मोबाइल नंबर पर सक्रिय व्हाट्सएप की लोकेशन शिमला में मिली. पुलिस की एक टीम ने छह नवंबर को आरोपी सुरेश पुरोहित को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह अपने साथियों दशरथ और हेमंत जैन के साथ मिलकर यह गिरोह चला रहा था. वह पहले कूचा घासीराम में काम करता था, इसलिए नगद में कारोबार करने वाले लोगों के बारे में उसे जानकारी थी. उसने चार लोगों से पहले भी ठगी की है. आरोपी ने बताया कि ठगी की रकम से 40 लाख रुपये उसने ले लिए और बाकी रकम दोनों साथियों में बांट दी. सुरेश ने बताया कि उसने ठगी की रकम से एसयूवी, फोन और लैपटॉप खरीदे थे.