शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ट्रेन को पलटाने की साजिश करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है. आरोपी भोपाल-हबीबगंज के बीच ट्रेन को पलटाने के लिए 8 फिट लंबा लोहे की रॉड रख दिया था. जिससे इंजन क्षतिग्रस्त हो गया था और बड़ा हादसा होने से टल गया था.
इसे भी पढ़ें ः महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन, चूल्हे पर रोटी बनाकर सिलेंडर को किया स्वर्गवासी
घटना 19 जून की थी. जहां एक आरोपी ने पुल बोगदा के पास रेलवे ट्रैक पर 8 फिट लोहे की रॉड इस मक्शद से रखी थी, ताकि ट्रेन पलट जाए. आरपीएफ ने सीसीटीवी के आधार पर गिरफ्तार कर उसे ऐशबाग पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपी की पहचान भोला उर्फ कार्तिक के रुप में हुई है. जो पुष्पा नगर का रहने वाला है.
इसे भी पढ़ें ः नर्सों की मांग को लेकर कांग्रेस ने दी सरकार को चेतावनी, विधायक बोले- मांगे नहीं मानी तो धरने पर उतरेंगे फर्स्ट टाइम MLA
जानकारी के मुताबिक आरोपी ने शराब के नशे में रेलवे ट्रैक पर लोहे की रॉड रखी थी. घटना के वक्त काफी ट्रेन उस ट्रैक से निकलती हैं. गनीमत थी कि उस दौरान ट्रैक पर सिर्फ इंजन था. जिसकी गति धीमी थी, जिससे बड़ा हादासा होने से टल गया.
इसे भी पढ़ें ः राजस्व निरीक्षक और पटवारियों पर ग्रामीणों ने किया हमला, 8 लोगों पर मामला दर्ज
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक