कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रिटायर्ड ऑडिट ऑफिसर के खाते से रुपए ठगने वाले ठग आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी से एक फर्जी सिम और मोबाइल को जब्त किया है। गिरफ्तार आरोपी ने फरियादी के खाते से जी.पी.एफ का जमा 3 लाख 50 हजार रुपए निकाल लिए थे। वहीं पुलिस आरोपी से अन्य ठगी की वारदातों को लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

डोली की जगह उठी अर्थी: शादी के 4 दिन पहले युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जानिए आखिर क्यों उठाया खौफनाक कदम

क्या है मामला
दरअसल, ग्वालियर के रहने वाले ज्ञानसिंह यादव एजी ऑफिस से रिटायर्ड सीनियर ऑडिट ऑफीसर है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायत की थी कि एसबीआई बैक में उनका खाता है। जिसमें उनका जी.पी.एफ का पैसा जमा था। इसमें उनका बी.एस.एन.एल की मोबाइल सिम का नंबर लिंक था। जो कुछ समय पहले रिचार्ज न होने के कारण बंद हो गया था। जिसके बाद किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके खाते से 3 लाख 50 हजार रुपए निकाल लिए। जिसे लेकर पुलिस अधिकारी ने साइबर क्राइम पुलिस को कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

ऐसे दिया वारदात को अंजाम
तभी जांच पड़ताल के दौरान पुलिस टीम को आवेदक के खाते की स्टेटमेन्ट व बैंक से तकनीकी जानकारी प्राप्त कर खाते में रजिस्टर्ड नंबर की जानकारी ली गई। तो पता चला कि फरियादी के खाते से शॉपिंग की गई है। जिसके संबंध में पुलिस टीम द्वारा उस कंपनी से जानकारी ली गई। जिसके बाद आरोपी के बारे में पता चला। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जो ग्वालियर का ही रहने वाला है।

इंदौर के जिस आश्रम से गिरफ्तार हुआ था आसाराम, 12 साल बाद फिर पहुंचेगा वहां, जमानत पर रिहा होने के बाद उज्जैन और धार का भी करेगा दौरा

पुलिस का कहना है कि, फरियादी का सिम कार्ड बंद होने के बाद आरोपी ने इस सिम कार्ड को लेकर PHONE PE के जरिए शॉपिंग की है। क्योंकि फरियादी के खाते में इनका पुराना नंबर लिंक था। जो आरोपी के पास आ चुका था। वहीं पुलिस ने पकड़े गए आरोपी से अपराध में उपयोग की गई सिम व मोबाइल को बरामद कर जब्त किया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उससे अन्य ठगी की वारदातों को लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H