शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश के भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार हो गया है. पुलिस ने आरोपी को दिल्ली एयरपोर्ट से हिरासत में लिया है. आरोपी का नाम नासिर बताया जा रहा है. भोपाल क्राइम ब्रांच ने मामले में कार्रवाई की है. आरोपी का कोई अंडरवर्ल्ड कनेक्शन भी नहीं है.

प्रज्ञा सिंह ठाकुर को इब्राहिम कासकर के नाम से जान से मारने की धमकी दी थी. पकड़ा गया आरोपी का अंडरवर्ल्ड कनेक्शन नहीं है. राष्ट्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर भोपाल साइबर क्राइम ब्रांच ने आरोपी को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है. आरोपी हैदराबाद का ही रहने वाला है. कुछ देर में भोपाल क्राइम ब्रांच मामले का खुलासा करेगी.

MP VIDEO: बंदूक के साथ नजर आई सांसद प्रज्ञा ठाकुर, जान से मारने की धमकी मिलने के बाद बढ़ाई खुद की सुरक्षा

इससे पहले धमकी देने के बाद साध्वी प्रज्ञा ने ट्वीट कर लिखा था कि हाँ, मैं भोपाल में हूँ. हिंदुओं के हत्यारे भगोड़े दाऊद और इकबाल कासकर के छर्रों द्वारा मेरी हत्या की धमकी-अब उनके स्लीपर सेल सक्रिय 18 को धमकी और 20 को हत्या! अरे धमकी देने वाले #सुअरकीऔलादो तुम्हारी दम भारत आने की नहीं और मुझे मारोगे ? हाँ मैं भोपाल में ही हूँ और मुझे ठोकना भी आता है.

18 को धमकी और 20 को हत्या! सांसद साध्वी प्रज्ञा ने धमकी देने वाले इकबाल को दी चुनौती, बोली- हां मैं भोपाल में ही हूँ और मुझे ठोकना भी आता है

बता दें कि शुक्रवार देर रात (17 जून) साध्वी प्रज्ञा को जान से मारने की धमकी दी गई थी. अज्ञात फोन करने वाले ने अपनी पहचान दाऊद गिरोह के सदस्य इकबाल कासकर के रूप में की गई. इस मामले में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. साध्वी प्रज्ञा ठाकुर शुक्रवार देर रात ऑफिस से घर लौटी, फिर फोन पर धमकी मिली. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में साध्वी एक बड़े से मैदान में बैठी एक शख्स से फोन पर बात करती नजर आ रही हैं. फोन पर धमकी देने वाले शख्स ने खुद को इकबाल कासकर का आदमी बताया था.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus