कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर की हजीरा थाना पुलिस ने नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को मुरैना रोड स्थित पुरानी छावनी अटल गेट के पास से उस वक्त पकड़ा गया, जब वह बस का इंतजार कर रहा था और शहर से बाहर भागने की तैयारी में था। पुलिस को देखते ही आरोपी भागने लगा,लेकिन टीम ने पीछा कर उसे दबोच लिया।
READ MORE: होमवर्क न करने पर बच्चों को किया अर्धनग्न: सेंट मार्टिन स्कूल पर 1 लाख का जुर्माना, दोषी प्रिंसिपल, गार्ड और ड्राइवर बर्खास्त
पुलिस के मुताबिक,आरोपी सोशल मीडिया के माध्यम से 14 वर्षीय नाबालिग छात्रा के संपर्क में आया था। नवंबर 2024 में बातचीत बढ़ने के बाद आरोपी ने छात्रा को नया मोबाइल और सिम उपलब्ध कराई। इसके बाद उसने छात्रा को मिलने के बहाने मनोरंजन पार्क बुलाया और वहां से होटल ले गया, जहां जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद आरोपी लगातार छात्रा को धमकाता रहा।
READ MORE: ग्वालियर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में लापरवाही: प्रवेश द्वार की दीवार गिरने की घटना पर होगा एक्शन, कलेक्टर ने गठित की जांच समिति
मानसिक रूप से परेशान छात्रा ने पूरी घटना अपनी मां को बताई। इसके बाद मां छात्रा को लेकर हजीरा थाना पहुंचीं, जहां आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया। शिकायत दर्ज होते ही आरोपी फरार हो गया था। आरोपी की मौजूदगी की सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान संजू उर्फ संजय तोमर, निवासी मुरैना के रूप में हुई है। फिलहाल आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और आगे की वैधानिक कार्रवाई जारी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


