रणधीर परमार, छतरपुर। प्रदेश में आदिवासियों को संबल बनाने सरकार अनेक योजनाएं चला रही है वहीं बुंदेलखंड के छतरपुर जिले के आदिवासियों के साथ गांव के कुछ लोगों द्वारा दबंगई का मामला सामने आया है। ताजा मामला छतरपुर (Chhatarpur) जिले के सटई थाना क्षेत्र के ग्राम मानपुरा में होली के लिए जंगल (Forest) की ओर लकड़ियां (Wood) बीनने गए आदिवासी परिवार के लोगों के साथ मारपीट का है।

गांव के राजाराम, देशराज, रामचरण यादव ने आदिवासियों के साथ मारपीट की। बेरहमी से पिटाई के कारण हरिराम कोदर और उसके भाई बिहारी कोदर के शरीर पर गंभीर चोट आई है। मामले में पुलिस ने केस दर्ज जांच शुरू कर दी है। पीड़ित परिवार अपने समाज के दर्जनों लोगों के साथ आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसपी ऑफिस पहुंचे और अधिकारियों से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई। 

Read More: हनुमान जी की मूर्ति के सामने ‘बिकिनी शो’ बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता पर सियासत: कांग्रेस ने मंच को गंगाजल से किया शुद्ध, बीजेपी प्रवक्ता हितेश वाजपेयी के साथ डिबेट में शामिल नहीं होंगे कांग्रेसी

अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल

एक अन्य मामले में नशे में धुत पुलिस आरक्षक द्वारा बीजेपी विधायक को गाली गलौच दी है। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जानकारी के अनुसार आरक्षक प्रमोद अहिरवार विभागीय काम से लवकुशनगर गया हुआ था, जहां पर सार्वजनिक स्थल पर शराब के नशे में अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया (विधायक राजेश प्रजापति को गाली दी गई) है।

बताया जाता है कि आरक्षक प्रमोद अहिरवार इसके पहले भी शराब के नशे में कई बार अभद्रता कर चुका है। आरक्षक के खिलाफ तीन मामलों में जांच चल रही है और उसे थाने से लाइन में अटैच किया गया है। अब एक और वीडियो सामने आने के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि इस मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। 

Read More: नशा मुक्ति शपथ ग्रहण कार्यक्रम: CM शिवराज ने कहा- शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की होगी जांच, तीन बार पकड़े गए तो जिंदगी भर का लगेगा प्रतिबंध

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus