कुमार इंदर, जबलपुर। शहर में इन दिनों वाहनों को चैकिंग के नाम पर लूट खसोट का खेल चल रहा है। जबलपुर आरटीओ संतोष पाल पर अपने दस्ते के साथ जबलपुर के साथ ही पड़ोसी जिलो की सीमाओं में भी अवैध वसूली के आरोप लग रहे है। कहा ये जा रहा कि परिवहन विभाग की रसीद की वजाए एक टोकन देकर जमकर अवैध वसूली कर रहा हैं।

जबलपुर जिले के साथ सीमाओं पर इन दिनों चैकिंग के नाम पर अवैध वसूली का आरोप लग रहा है। आरोप है कि, परिवहन विभाग के कर्मचारी अपने अधिकारी की सह पर जिले की सीमाओं पर वाहन चालकों को न केवल निशाना बना रहे है, बल्कि उनके द्वारा भारी वाहनों से भारी भरकम वसूली की जा रही है। आरोप है कि, ये पुरा खेल आरटीओ की निगरानी में हो रहा है। आरटीओ संतोष पाल खुद अपने कर्मचारियों के साथ सुनसान सड़कों पर तैनात हो जाते हैं और फिर शुरू होता है दूसरे राज्यों और शहरों से आने वाले भारी वाहनों के ड्राइवरों से वसूली का सिलसिला। राजस्थान से ट्रक लेकर जा रहे ड्राइवर राकेश और रायगढ़ के रास्ते जबलपुर होते हुए गुडगांव जा रहे पंजाब के ड्राइवर सरबजीत सिंह से अवैध वसूली के लिए आरटीओ और उसके कर्मचारियों ने किस तरह से गुंडागर्दी की।

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी यानी आरटीओ की मौजूदगी में परिवहन विभाग के कर्मचारी भारी वाहन लेकर जिले की सीमाओं में प्रवेश करने वाले ड्राइवरों से न केवल बदसलूकी कर रहे हैं बल्कि अवैध वसूली की रकम न देने पर गाली गलौज और मारपीट तक कर रहे हैं। आरोप है कि, ट्रकों को रोककर 1000 रुपए से लेकर 5000 तक की अवैध वसूली की जा रही है। अवैध वसूली करने के बाद बकायदा ट्रक ड्राइवरों को एक पर्ची थमा दी जाती है और यही पर्ची 1 माह तक बेरोकटोक जिले में प्रवेश का लाइसेंस होता है।

बाइट सरबजीत सिंह, ड्राइवर पंजाब कुछ ट्रक ड्राइवरों ने इसकी सूचना जबलपुर ट्रक एसोसिएशन को दी थी, मौके पर पहुंचे जबलपुर ट्रक एसोसिएशन के सदस्यों की अवैध वसूली को लेकर आरटीओ संतोष पाल और उनके कर्मचारियों से कहासुनी भी हो गई। मामला मंडला जिले के बीजाडांडी थाना पहुंच गया, लेकिन मामले के तूल पकड़ता देख आरटीओ संतोष पॉल ने ट्रक एसोसिएशन से माफ़ी मांगते हुए समझौता कर लिया। जिसके बाद ट्रक एसोसिएशन के लोग बिना शिकायत के वापस चले गए। इस मामले में आरटीओ संतोष पाल का कहना है कि उन पर लग रहे आरोप सरासर गलत है।

आरटीओ को तो यहां तक का कहना है कि ये कार्रवाई संभागीय उड़नदस्त कर रही है। संतोष पाल का कहना है कि, यदि पर्ची से जुड़ा कोई सबूत है तो उन्हें मिलता है तो वो उनके खिलाफ़ कार्रवाई करेंगे।

इस मामले में विधायक संजय यादव का भी कहना है उनके पास खुद इस चीज के लिए कई बार शिकायत आ चुकी है। उऩका कहना है कि वाहन चेकिंग के नाम पर शहर में जमकर अवैध वसूली चल रही है।

इससे पहले भी जबलपुर आरटीओ पर धांधली के आरोप लग चुके है, अभी हाल ही में आरटीओ का एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें वो एक ऑटो वाले को धमकी देते नजर आ रहे है। आरटीओ संतोष पॉल कई साल से शहर में पदस्थ है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus